
नगर के बीचोबीच स्थित पुराना पुल जर्जर, विभाग ने चेतावनी बोर्ड लगाकर झाड़ा पल्ला
मंडला
मंडला. शहर में जगह-जगह बने छोटे-बड़े पुल बने हुए हैं, जिनमें कुछ बहुत पुराने हो चुके हैं। इन पुलों की मरम्मत कराना जरूरी हो गया है। जर्जन हो चुके पुल कभी भी धरासायी हो सकते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इनमें कुछ पुल आवागमन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। यदि उनसे आवागमन प्रभावित होता है तो पुल से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जिला मुख्यालय स्थित रानी अवंती बाई स्कूल के पास बना पुल क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंच गया है पिछले कुछ साल पहले इस पुल का मरम्तीकरण जरूर कराया गया था लेकिन पुल सालों पुराना होने से अब यह भारी वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं रह गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां एक सूचना बोर्ड लगा दिया गया है कि भारी वाहन पुल से न निकलें लेकिन इसके बाद भी भारी वाहन यहां से निकल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि यह पुल काफी साल पुराना हो गया है जिससे यहां से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई। अनदेखी से हो सकता है बड़ा हादसा।
समय रहते मरम्मत कराना जरूरी
शहर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि मंडला-जबलपुर हाईवे अंतर्गत पड़ने वाले पुलों के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा पुल कर मरम्तीकरण कराया जा रहा है। जो अभी भी जारी है। इन पुल के मरम्मतीकरण के दौरान कई बार हाईवे से आवागमन को बंद करने की नौबत आई, यदि शहर के अंदर पुलों का समय रहते जीर्णोद्धार कराया जाता है तो इससे आवागमन प्रभावित नहीं हो सकेगा।
Published on:
23 Jul 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
