31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास की नई सौगातें लेकर आएगा वर्ष 2021

शुरूआत ब्रॉडगेज पर सुपरफास्ट ट्रेन में सफर से

2 min read
Google source verification
The year 2021 will bring new gifts of development

The year 2021 will bring new gifts of development

मंडला. आज ...... वर्ष 2021 का पहला दिन 1 जनवरी और इसी शुरूआत के साथ शुरू हो चुका है ब्रॉडगेज पर सुपरफास्ट ट्रेन में सफर के काउंटडाउन का। दशकों से जिलेवासी जिस इंतजार में बैठे थे उसके पूरे होने के इंतजार में बस एक और दिन का फासला बचा हुआ है। 3 जनवरी को जिलेवासियों का वह सपना पूरा होगा और नैनपुर से बालाघाट जिले का सफर वे मात्र 72 मिनट में पूरा करेंगे। सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल टे्रन गया-चेन्नई सेंट्रल में यह उनका पहला सफर होगा।
यह होगा वर्ष 2021 की ओर से जिलेवासियों को विकास की पहली सौगात। इसी के साथ एक और सफर शुरू होगा विकास का, जिस पर जिलेवासी न केवल अपनी, बल्कि सामाजिक, आर्थिक प्रगति को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। क्योंकि जानकारों का कहना है कि ब्रॉडगेज के शुरू होने के साथ साथ शुरू होंगे व्यावसायिक मुनाफे और व्यापार में बढ़त। जिसका सीधा फायदा जिले के छोटे बड़े व्यापार और उद्योग धंधों को मिलेगा।
मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटन
जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा दी गई है। वर्तमान समय में जिले के लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर संभाग मुख्यालय जबलपुर जाना पड़ता है। चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज खोलने से पहले मंडला में जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं की रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। केन्द्र सरकार से बजट आवंटन होते ही मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक निर्माण कार्य के लिए काम जल्द शुरु कर दिया गया है।
* 325 करोड रुपए का प्रोजेक्ट
* 60 फीसदी की राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन
* 40 फीसदी की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन
* शुरुआती चरण में जिला अस्पताल में ही व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी
* मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का चिन्हांकन गोंझी पंचायत में
वेटनरी कॉलेज के लिए जानकारी भेजेगा प्रशासन
विधानसभा के पिछले शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश करते हुए पशुपालन विभाग के बजट में जिले में एक वैटनरी कॉलेज खोलने की जानकारी प्रस्तुत की जा चुकी है। जिसके लिए अनुपूरक बजट में प्रारंभिक राशि का भी प्रावधान किया गया। इस के लिए जिला प्रशासन को भूमि चिन्हांकन करने की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।
* जिले में वैटनरी कॉलेज खुलने से प्रदेश भर के विद्यार्थी अध्ययन के लिए किसी और प्रदेश में नहीं जाएंगे बल्कि मंडला आएंगे।
* जिले के जिन विद्यार्थियों को वैटनरी की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता था उन्हें अब जिले में ही इसकी पढ़ाई की सुविधा मिलेगी।
* जिले में रोजगार व व्यवसाय के भी अन्य माध्यम विकसित होंगे।
नगर पालिका परिषद मंडला में भी संभावनाएं
वर्ष 2021 में नगरपालिका मंडला के क्षेत्र में भी विकास की नई इबारत लिखने की तैयारी है। नगर की भावी आवश्यकताओं को देखते हुए विविध शिल्पकला के लिए नगर से सटे खैरी ग्राम को प्रस्तावित किया गया है। नर्मदा नदी के दोनों ओर 30 मीटर भूमि वृक्षारोपण के लिए 44.50 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गई है। मंडला नगर में तीन श्मशान घाट एवं एक कब्रिस्तान हैं। कब्रिस्तान शहर के बीचों-बीच होने के कारण उन्हें स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है। स्थानीय प्रशासन, स्थानीय निकाय एवं जन सामान्य की सहमति से इसका स्थानांतरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान में नर्मदा नदी के किनारे और खरई में झुग्गी झोपड़ी विकसित हो गई है। इसके अतिरिक्त नगर में 14 स्थानों पर झुग्गी झोपड़ी है। इन सभी झुग्गी झोपडयि़ों को कॉलेज के पीछे पुनरस्थापित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।