
वॉटर कूलर में नही है गिलास की व्यवस्था, राहगीर हो रहे परेशान
मंडला. गर्मी लगातार अपने सितम से बाहर होती जा रही है। धूप में बाहर निकलने वाले लोगों की आंखें ठंडे पानी की तलाश में रहती हैं, लेकिन नगर में लगे वाटर कूलर इन दिनों ठंडा पानी देने की बजाय गर्म पानी दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को देखने मिला जब राहगीर चौराहे में लगे वॉटर कूलर के पास अपनी प्यास बुझाने के लिए पहुंचे तो वॉटर पानी कूलर से गर्म पानी निकल रहा है। जिससे राहगिरों को प्यास बुझाना मुश्किल हो रहा है। नगर पालिका ने राहगीरों को शुद्ध व ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए चिलमन चौंक, लालीपुर चौंक, नेहरू स्मारक, उदय चौंक, उदय चौंक जैसे अनेक स्थानों में वॉटर कूलर लगवाए गए हैं, चिलमन चौंक के मुख्य मार्ग पर लगे वाटर कूलर से गर्म पानी आ रहा है। यह स्थल नगर के मुख्य मार्ग होने के कारण राहगीर यहां अक्सर रोजाना आया करते है बावजूद वॉटर कूलर में पानी न आना राहगीरों के सामने मुश्किल हो गया है। वहीं जहां पानी निकल रहा है वहां प्यास बूझाने के लिए लोगों को गिलास नहीं मिल रही है। जालियों के बीच से हाथ में पानी लेकर प्यास बूझा रहे हैं। सैंकड़ो की संख्या में बाजार करने लोग यहां पहुंचते हैं। ऐसी भीषण गर्मी के बीच ठंडे पानी की मशीन देख लोग उत्साह के साथ वहां पानी पीने पहुंच रहे हैं, लेकिन पानी गर्म निकला देख उनके चेहरों में निराशा हाथ लग रही है। अपने काम के सिलसिले में मुख्यालय आए सुरेश चंद्र, अरविंद कुमार, मोहित कुमार, सचिन बाबू, वीरेश कुमार, अनुज आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से वाटर कूलर गर्म पानी दे रहे हैं। यहां काफी दूर तक के लोग आते हैं, जो यात्रा के दौरान गर्मी और प्यास से अकुला जाते हैं। ठंडा पानी न मिल सके तो ऐसे वाटर कूलर का क्या लाभ यही हाल लालीपुर चौंक में लगे वाटर कूलर का है। यहां भी बड़ी संख्या में पहुंचने वाले राहगीरों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है।
Published on:
11 May 2022 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
