20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतिम संस्कार से लौट रहे थे मां-बेटे : अज्ञात वाहन रौंदते हुए चली गई, दर्दनाक मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मां - बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
News

अंतिम संस्कार से लौट रहे थे मां-बेटे : अज्ञात वाहन रौंदते हुए चली गई, दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं तो वहीं जर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। ताजा मामला सूबे के मंडला जिले से सामने आया है, जहां सड़क हादसे में मां - बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों ही अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन रौंदते हुए गुजर गई। हादसा इतना भीषण था कि, इसकी चपेट में आए दोनों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।


जानकारी के अनुसार, जिले के अंतर्गत आने वाले अहमदपुर के रहने वाले मां - बेटे बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वहीं से लौटते समय बिछिया थाना इलाके के अंतर्गत नेशनल हाईवे नंबर 30 पर औरई गांव के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए फरार हो गई। इस घटना में बेटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं, उसकी मां ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- रोते - बिलखते हुए अस्पताल में डॉक्टरों से महिला बोली- मैंने फिनाइल पी लिया, मुझे बचा लो, मेरी तीन बेटियां हैं


पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपे जाएंगे शव

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, शवों को मॉर्चुरी में रखवा दिया है। कुछ ही देर में पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा : बेलगाम दौड़ते डंपर ने देवर भाभी को कुचला, भतीजी की हालत गंभीर