22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Report: इन जिलों में बारिश की संभावना, कोहरे का भी अलर्ट

मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट...।

2 min read
Google source verification

मंडला

image

Manish Geete

Feb 08, 2020

03_3.png

मंडला। शहडोल, मंडला और डिंडोरी जिले में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। आमतौर पर ठंडे रहने वाले इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि तीनों ही जिलों में कोहरा छा सकता है।

शहडोल, मंडला और डिंडोरी जिलों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने जा रही है। शनिवार को मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि इन जिलों में हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

फरवरी माह में भी इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग ने शहडोल, डिंडोरी और मंडला जिलों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है।

2-3 डिग्री गिरेगा तापमान
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 11 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की बहुत संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में 2-3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में गिरावट एवं इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है।

यह है पिछले 24 घंटों का हाल
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, शहडोल और होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा। बारिश की बात करें तो मलॉजखंड में 2, अटनेर में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

यह है Forecast
प्रदेश में हल्की बारिश या गरम-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। सिवनी, बालाघाट और मंडला जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है या गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं।

इन जिलों में कोहरा का खतरा
प्रदेश के शहडोल, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है। यदि कोहरे में थोड़ी भी बढ़ोतरी हुई तो इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ सकता है।


तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग ( imdbpl ) के मुताबिक शनिवार और रविवार के बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट हो सकती है। खासकर 9 और 10 फरवरी को तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही हवा की रफ्तार भी बढ़ने से ठंड का असर अधिक महसूस होगा।