29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में बरस रहे पत्थर यह कैसा दृश्य

भयभीत ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification
घर में बरस रहे पत्थर यह कैसा दृश्य

घर में बरस रहे पत्थर यह कैसा दृश्य

मंडला/भुआबिछिया. मंडला बिछिया नगर के वार्ड क्रमांक 4 में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें वहां रहने वाले 3 से 4 परिवारों का कहना है कि उनके घर में पत्थर बरस रहे हैं। उनके घर के छतों में सैकड़ों की संख्या में ईंट के टुकड़े और पत्थर पड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि ये पत्थर कहां से आए हैं उन्हें नहीं पता लेकिन सुबह शाम ये पत्थर आकर उनके घर के छप्पर व छतों और सामने भी गिर रहे हैं। इन दिनों बिछिया नगर परिषद क्षेत्र में चुनावी माहौल है और शरारती तत्वों के द्वारा भी ऐसा किया जा सकता है क्योंकि चुनाव में इस वार्ड का माहौल भी गर्म है। जिनके घरों में पत्थर आ रहें हैं उनके द्वारा बिछिया पुलिस को शिकायत भी गई है। लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने के कारण और लगातार पत्थर आने के कारण लोगों में और ज्यादा भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां घर से बाहर निकलने में, इस सड़क से चलने में भी डर लगने लगा है। 12 वर्ष उम्र के एक बालक को भी पत्थर आकर लगा है। जिससे उसे चोट आई है। अजीब बात तो ये है कि ये पत्थर सिर्फ उन्ही 3 से 4 घरों के अलावा कही नहीं गिरते या आते और उक्त सभी परिवार आपस में रिश्तेदार भी हैं। बिछिया पुलिस का कहना है कि ये कोई शरारती तत्व है जो ऐसा कर रहा है। जिसकी जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।