
1 रुपए किलो का गेहूं-चावल बिकता है 20 रुपए किलो, जानिये क्यों नहीं मिलता है लोगों को राशन
मंडला. कभी राशन की दुकान बंद रहती है, तो कभी राशन समय से पहले खत्म हो जाता है, ऐसे में जरूरतमंद लोग हर दिन दूर-दूर से राशन की दुकान के चक्कर काटते नजर आते हैं, लेकिन उन्हें हरदम ये ही जवाब मिलता है राशन आएगा जब देंगे, जबकि असलीयत कुछ ऐसी है कि सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, दरअसल गरीबों का राशन आ तो समय पर जाता है, लेकिन उस 1 रुपए किलो के राशन से 20 रुपए किलो कमाने के चक्कर में जमकर कालाबाजारी हो रही है, ऐसा ही एक मामला मंडला जिले में पकड़ में आया है।
आपको बतादें कि सरकार द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों का पेट भरने के लिए उन्हें 1 रुपए किलो या कई बार फ्री में भी राशन उपलब्ध कराती है, ये राशन होता तो गेहूं और चावल ही है, जो बाजार में आसानी से 30 से 40 रुपए किलो बिकता है, चूंकि इसमें हल्की किस्म का भी गेहूं चावल होता है, इसलिए राशन की कालाबाजारी करने वाले लोग इस राशन को कम रुपय यानी करीब 20-22 रुपए किलो में खपा देते हैं, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है, वहीं जो व्यक्ति ये राशन खरीदता है, वह उसे अच्छे माल में मिलाकर बेच देता है, जिससे उसे इससे भी अधिक कमाई होती है, इस प्रकार मोटी कमाई के चक्कर में गरीबों का राशन का गड़बड़ झाला हो रहा है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी राशन की कालाबाजारी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना-चौकी प्रभारियों को भू माफिया, राशन माफिया, रेत माफिया, अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
थाना प्रभारी द्वारा सार्वजनिक स्थलों गांवों में एवं फरार आरोपियों के संभावित स्थानों के आस-पास मुनादी ढोल नगाड़ों के साथ करवाई की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप लोग जागृत होने पर उनके द्वारा सरकारी राशन की अवैध कालाबाजारी की सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर एसडीओपी नैनपुर आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना बम्हनी एवं चौकी अंजनिया की टीम द्वारा एक आरोपी को भारी मात्रा में सरकारी सोसाइटी की बोरियों में गरीबों के लिए आवंटित गेहूं एवं चावल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मानिकपुर का कल्लू राम मरावी अपने घर में गरीबों के लिए सरकारी आवंटन का राशन गेहूं चावल भारी मात्रा में रखे है, जो अधिक दाम में बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई ग्राम मानिकपुर में आंगनवाड़ी केंद्र के सामने कल्लू मरावी अपने घर के बाहर आंगन में ढके हुए सरकारी बोरियों में 10 बोरा गेहूं एवं 3 बोरा चावल रखा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान 852 किलोग्राम गेहूं एवं 161 किलोग्राम चावल मिला है। आरोपी के पास से मिली सामग्री की कीमती लगभग 30 हजार रुपए है जिसे जप्त किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक निलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी, उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, उत्तम पटेल, आरक्षक इसरार खान, राजेश अहिरवार, महिला आरक्षक अनुपा, श्रीलाल, टेकचंद जंघेला शामिल रहे।
Published on:
01 May 2022 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
