
मंडला. मंडला जिले के मवई तहसील के जंगलों में एक बार फिर जंगली हाथियों के दल ने वापसी की है। मवई से करीब 2 किमी. दूर मुड़िया पाठ के जंगलों में हाथियों का दल घूम रहा है जो देर शाम तक मुड़िया पाठ गांव में घुस आया। गांव में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया और दो घरों को तोड़ दिया। वन विभाग के अमले ने हाथियों के दल को जंगल में खदेड़ दिया है लेकिन जंगल में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं और कई लोग तो गांव छोड़कर चले गए हैं।
बिलगांव में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात
वहीं बिलगांव में भी हाथियों के दल ने शुक्रवार रात को जमकर उत्पात मचाया। 14-15 जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुस आया चमरू पन्द्रे पिता संपत पन्द्रे के घर के सामने के हिस्से को गिरा दिया गया। हाथी घर में रखा सारा अनाज खा गए। गनीमत रही कि घर में मौजूद सदस्य हाथियों के आने की आहट सुनकर वक्त रहते घर से भाग गए वरना हाथी उन पर भी हमला कर सकते थे। हाथियों के दल के गांवों के आसपास होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग का अमला हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहा है और ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।
छत्तीसगढ़ से आया हाथियों का झुंड
बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों का जो झुंड मवई व आसपास के गांवों में उत्पात मचा रहा है वो छत्तीसगढ़ से आया है। ये वही झुंड है जो पिछले महीने डिंडौरी जिले के जंगलों में घूम रहा था तब मवई इलाके में आने के बाद वापस लौट गया था। लेकिन अब ये वापस लौटकर मवई इलाके के जंगलों में घुस आया है और गांवों में उत्पात मचा रहा है।
देखें वीडियो-
Published on:
12 Feb 2022 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
