
,,
मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) पर देश की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित (Population Control ) करने के लिए कठोर कदम उठाए जाने की बात कही है। इस दौरान बीजेपी सांसद ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का नाम लेते हुए ये भी कहा कि देश की आबादी को अनियंत्रित करने में आमिर खान (aamir khan) जैसे लोगों का हाथ है जो कि देश का दुर्भाग्य है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश की जनसंख्या 140 करोड़ पहुंच गई है। जो न तो बधाई की बात है और न ही इसके लिए शुभकामनाएं बनती हैं।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाना जरूरी- बीजेपी सांसद
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा है कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए हमें कठोर कदम उठाने ही होंगे। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही स्पष्ट है कि हमें इस पर एक न एक दिन विचार करना पड़ेगा। हमारे देश की भूमि एक इंच भी नहीं बढ़ी है लेकिन जनसंख्या 140 करोड़ तक पहुंच गई है। न तो शुभकामनाएं बनती हैं और न ही बधाई बनती है। सांसद सुधीर गुप्ता ने आगे कहा कि अगर हम बीते हुए समय को देखें तो देश का बंटवारा हुआ पाकिस्तान बना। तब पाकिस्तान में जनसंख्या कम थी लेकिन जमीन ज्यादा थी। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान से लोगों को धक्का देकर वापस भेजा गया पर बेशर्मों ने जमीन नहीं लौटाई।
'आबादी असंतुलन के लिए आमिर खान जैसे लोग जिम्मेदार'
बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर हम भारत के परिपेक्ष में देखें तो आमिर खान जैसे लोग भारत देश की आबादी को असंतुलित करने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की जिनके दो बच्चे हैं और फिर किरण राव से शादी की जिनके भी बच्चे हैं और अब आमिर खान इस बात की चिंता छोड़कर तीसरी की खोज में लग गए हैं कि उनके बीवी बच्चों का क्या होगा वो कहां भटकेंगी? सांसद सुधीर गुप्ता ने सख्त लहजे में कहा कि भारत को कठोर होना पड़ेगा, विकासवादी सोच चाहिए तो जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए। इतना ही नहीं जिन लोगों के इरादे कुत्सित हैं उन पर भी कंट्रोल करना होगा।
देखें वीडियो- नेशनल हाइवे पर आया तेंदुआ, थम गए गाड़ियों के पहिए
Published on:
11 Jul 2021 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
