
ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही पकड़ाई 20 करोड़ की ब्राउन शुगर, जानिए कहां ले जाई जा रही थी ?
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अंतर्गत आने वाली शामगढ़ थाना पुलिस ने 'नशे के विरुद्ध युद्ध' अभियान के तहत नशे के कारोबार के खिलाफ मध्य प्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी कारर्वाई करते हुए 20 करोड़ की ब्राउन शुगर पकड़ी है। पकड़ी गई ब्राउन शुगर 20 किलो 320 ग्राम बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने नशे के इतने भारी भरकम माल के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
कारर्वाई के दौरान पकड़े गए माल के साथ पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को न्यायालय में भी पेश कर दिया, जहां से कोर्ट ने इसे 12 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, अबतक की पूछताछ में आरोपी ने तीन और तस्करों के नामों का खुलासा किया है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीं, आरोपी ने पूछताछ में ये भी कबूल किया कि, वो नॉर्थ ईस्ट मणिपुर के इन्फाल शहर से इतनी भारी मात्रा में हेरोइन लेकर राजस्थान के छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ में खपाने जा रहे थे। हालांकि, शामगढ़ पुलिस ने इन्हें ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही मध्य प्रदेश में दबोच लिया।
गुप्त सूचना पर पुलिस का एक्शन
मामले को लेकर शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि, 3 मई को विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए मेलखेड़ा से गरोठ रोड पर ग्राम संकरिया खेड़ी के पास दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस - वे के अंडर ब्रिज के पास से एक ट्रक को रोका गया। चालक का नाम पूछने पर उसने आरोपी कालू सिहं पिता जालम सिहं भाटी निवासी ग्राम नेतडा थाना कडवड जिला जोधपुर राजस्थान का बताया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के केबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर ले जाए जा रही ब्राउन शुगर के पांच पांच किलो से अदिक के चार पैकेट बरामद कर लिए।
राजस्थान के तीन और तस्करों का नाम आया सामने
थाना प्रभारी के अनुसार, पकड़े गए माल का कुल वजन 20 किलो 320 ग्राम निकला, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ से भी अधिक निकली। मामले में ट्रक चालक आरोपी कालू सिहं से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, बंटी निवासी पीपाड सिटी जिला जोधपुर, रफ्तार निवासी छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ और महावीर माली निवासी छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ भी उसके साथ इस तस्करी में शामिल है। आरोपी के कबूलनामें के आधार पर अन्य तीनों को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल, पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
03 May 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
