Cobra Snake Babies in MP: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के साबाखेड़ा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पशुओं के बाड़े से अचानक एक-एक कर सांप निकलने लगे। ये कोबरा के बच्चे थे। इतने सारे कोबरा देख ग्रामीण दहशत में आ गए। जहां आमतौर पर पशुओं के लिए चारा डाला जाता है, वहां से कोबरा नाग के बच्चे निकलते देख ग्रामीणों के होश उड़़ गए। लोग समझ ही नहीं पाए कि ये क्या हो रहा है। कुछ ने इसे दैवीय संकेत, संपत्ति आने का संकेत माना। वहीं बाड़े के मालिक ने तुरंत सर्प रक्षक को फोन कर इसकी जानकारी दी। जमीन के नीचे सांपों ने ‘जहर का अड्डा’ अब चर्चा में आ गया है। यहां से अब तक 5 दर्जन कोबरा सांप निकल चुके हैं।
खोखली जमीन से निकले कोबरा के इन बच्चों को सर्प रक्षक दुर्गेश ने पकड़ा, डब्बे में बंद किया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। बता दें कि ये कोबरा के बच्चे मंदसौर जिले के साबाखेड़ा निवासी गोपाल पिता चम्पालाल दायमा के कुएं पर पशुओं के बाड़े के पास खोखली व लूज जमीन के अंदर से निकल रहे थे।
ये अभी पढ़ें: लाडली बहना योजना पर बड़ा अपडेट, खाते में आज नहीं आएंगे 1500 रुपए