20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2023: टिकट कटने के डर से फूट-फूट कर रोए कांग्रेस नेता

जोकचंद ने कहा पार्टी टिकट नहीं बदलेगी तो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतारूंगा...

2 min read
Google source verification
congress_candidate_parshuram_sisodiya_cried.png

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में टिकट वितरण के बाद विरोध भोपाल से लेकर संबंधित सीटों तक हो रहे है। इसमें कोई जमीन पर लेट रहा है तो कोई अपने सिर मुंडवा रहा है। वही जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया टिकट बदलने की चर्चाओं के बीच बड़वन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फूट-फूट कर रोने लगे। दूसरी ओर कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद सोमवार की सुबह 10 बजे नामाकंन फार्म भरेगें। ऐसे में इस सीट पर रोचक मुकाबला होने के आसार बन रहे है।

रविवार को धुंधडक़ा में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जब कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो अचानक फूट-फूट कर रोने लगे और कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मेघवाल समाज से टिकट नहीं दिया तो मेघवाल समाज कांग्रेस को सपोर्ट नहीं करेगा। मेघवाल समाज से दो बार श्यामलाल जोकचंद को टिकट दिया। उनको जिताने का प्रयास किया। अभी कांग्रेस ने मेघवाल समाज से छह टिकट दिए है।

सुरजेवाला नहीं समझा पाए, आज नामांकन

मल्हारगढ़ सीट पर विरोध की जानकारी जैसे ही मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को लगी। उन्होंने कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद को भोपाल बुलाया था। वहां पर सुरजेवाला ने जोकचंद को समझाने का प्रयास किया। जोकचंद ने सर्वे रिपोर्ट से लेकर सभी तरह की बातें और कार्यकर्ताओं की इच्छा के बारे में बताया और टिकट बदलने की बात कही। कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से बात हुई थी। उन्होंने विचार करने की बात कही थी। अब तक कोई जवाब नहीं आया। मैं सोमवार को सुबह 10 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए जाऊंगा। पिपलियामंडी मेरे कार्यालय से नामांकन के लिए समर्थकों के साथ जाऊंगा। गत चुनाव से इस चुनाव में गरोठ, सुवासरा सीट का परिदृ़श्य अब अलग नजर आया है। गरोठ सीट से उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद गत चुनाव बागी होकर लड़े सिंह सिसोदिया, कांग्रेस नेता किशन सिंह चौहान सहित अन्य नाराज नेता और उम्मीदवार सुभाष कुमार सोजतिया गत दिवस मिले। वापस में गिले शिकवे दूर कर कांग्रेस को जीतने का संकल्प लिया। वहीं सुवासरा और मंदसौर में अब तक कोई नाराजगी की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023 : मैदान में मजबूत, सोशल मीडिया पर कमजोर से हैं नेताजी
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: वंशवाद की बेल सींच रही भाजपा-कांग्रेस, चार सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व सांसद व पूर्व विधायक के बेटों को टिकट