
मंदसौर. बेटी के एक फैसले ने पिता को ऐसी ठेस पहुंचाई की बड़े नाज पाल से पाली बेटी को नाराज पिता ने पुलिस थाने में सभी के सामने जीते जी कफन ओढ़ा दिया और उससे रिश्ता तोड़ दिया। मामला मंदसौर का है जहां एक हिंदू लड़की के मुस्लिम लड़के से शादी करने से पिता ने ये कदम उठाया। बेटी के घर से भागने के पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस युवती को ढूंढ पाती इससे पहले ही युवती मुस्लिम लड़के से शादी कर पुलिस थाने पहुंच गई। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं...
मुस्लिम लड़के के साथ भागी थी हिंदू लड़की
मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना इलाके का है जहां बीते दिनों एक हिन्दू लड़की मुस्लिम लड़के के साथ घर से भाग गई थी। पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर थी लेकिन पुलिस दोनों को ढूंढ पाती इससे पहले ही दोनों शादी कर पुलिस थाने पहुंच गए। दोनों के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने युवती के परिजन को थाने बुलाया जहां पुलिस की मौजूदगी में जो हुआ वो किसी ने सोचा तक नहीं था।
पिता ने बेटी को उढ़ाया कफन, तोड़ा रिश्ता
युवती के माता-पिता जब पुलिस थाने पहुंचे तो पहले तो युवती ने उनसे बात करने से ही इंकार कर दिया। पिता ने बहुत समझाया लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो पिता ने बड़ा कदम उठाते हुए पुलिसकर्मियों के सामने ही अपनी जिंदा बेटी को कफन उढ़ा दिया और उससे जिंदगी भर के लिए रिश्ता तोड़ने की बात कहकर वहां से चल गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद उच्च-अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए नाहरगढ़ थाने के एसआई जगदीश ठाकुर, आरक्षक महेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया है।
देखें वीडियो- बारिश में बीच सड़क पर रोमांटिक डांस
Published on:
27 Jun 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
