20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता को हत्या का शक, बेटी का शव कब्र से निकलवाया, पोस्टमार्टम का खुलासा कर देगा हैरान

पिता को ससुराल वालों ने बेटी की मौत का कारण बीमारी बताया, पिता का दिल नहीं माना और कब्र से बेटी का शव निकलवाकर अनुमति से पोस्टमार्टम करवाया...

2 min read
Google source verification
murder_case_mandsaur_mp.jpg

पिता को ससुराल वालों ने बेटी की मौत का कारण बीमारी बताया। पिता का दिल नहीं माना और कब्र से बेटी का शव निकलवाकर अनुमति से पोस्टमार्टम करवाया तो सामने आया कि बेटी की हत्या की गई है। इसके बाद दलौदा पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मृतिका के पति, सास ससुर,देवर देवरानी सहित ननंद पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार मंदसौर के मदारपुरा निवासी फरजाना उम्र 28 की शादी दस वर्ष पहले सोनगरी निवासी जावेद उर्फ भुरा खां मेवाती से हुई थी। शादी के बाद से ही मृतका फरजाना को पति जावेद उर्फ भुरू पिता शहजाद खान, ससुर शहजाद, सास रसीदा बी, देवर इंजु, देवरानी बुलबुल और ननद रूबिना दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे थे। ससुराल वालों की प्रताडऩा के चलते मृतिका अक्सर मायके चली जाती थी। 28 अक्टूबर को आरोपियों ने मिलाकर फरजाना से साथ मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर उसे दफन कर दिया। आरोपियों ने मृतिका के परिजनों को बताया की उनकी बेटी बीमार है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके बाद बताया की उसकी मौत हो गई।

कब्र से निकलवाया तो खुला राज

मृतिका के पिता जहीर पिता मोहम्मद हुसैन निवासी मदारपुरा मंदसौर को शंका हुई तो उन्होंने 4 नवंबर को दलौदा थाने में एक आवेदन देकर बेटी के हत्या की आशंका व्यक्त की। इसके बाद दलोदा पुलिस ने एसडीएम की आदेश पर कब्र से मृतका का शव निकलवाया। डिकम्पोज्ड हो चुकी बॉडी को रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां मृतका की मृत्यु का कारण गला दबाना बताया गया। गर्दन पर दबाव के साथ-साथ सिर पर चोट के निशान मिले है।

ये भी पढ़ें :सफेद बाघ की पहचान वाला लड़ाकू विमान सी-हैरियर पहुंचा रीवा, बढ़ाएगा रीवा का गौरव
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा बंद, कलेक्टर ने कहा- सामान ले जाते वक्त टूटा तार