13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की दर्दनाक मौत

Road Accident : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुए लोग महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
road accident on Delhi-Mumbai Expressway

road accident on Delhi-Mumbai Expressway

Road Accident : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुए लोग महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार 8 लेन एक्सप्रेस वे से पलटते हुए नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढें - BJP नेता की पत्नी की क्रूरता से हत्या, आरोपी का नाम सुन पति भी दंग

दिल्ली के तीन लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना(Road Accident) का ये पूरा मामला मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील का बताया जा रहा है। यहां बुधवार की शाम करीब 7 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे( Delhi-Mumbai Expressway) पर कार में सवार होकर कुछ लोग पुणे से दिल्ली जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज होने के चलते वो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में दिल्ली के कंवरलाल, रोशन और सुरेंद्र का नाम शामिल है।

ये भी पढें - Facebook पर बनी गर्लफ्रेंड से मिलने होटल पहुंचा आशिक मिजाज शख्स, अंदर बैठी मिली पत्नी

परिजन से मिली थी सूचना

बता दें कि मंदसौर पुलिस कंट्रोलरूम में बुधवार को एक परिवार ने अपने परिजन से संपर्क न हो पाने की सूचना दी। बताए गए लोकेशन के आधार पर जब पुलिस की टीम जांच करने पहुंची, तो सड़क हादसे का पता चला। पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी दी और शवों को पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढें - पुलिस ने रोकी ट्रेन, पातालकोट एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था धर्मांतरण कराने वाला गिरोह फिर…