मंदसौरPublished: Apr 16, 2021 05:22:17 pm
Shailendra Sharma
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (health minister dr. prabhuram choudhary) की गुमशुदगी दर्ज (missing complaint) करने का आवेदन लेकर थाने पहुंचे कांग्रेसी, ढ़ूंढ़ कर लाने वाले को 5100 इनाम देने का ऐलान..
मंदसौर. मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक तरफ जहां कोरोना (corona virus) का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की खबरें भी लगातार सामने आ रही है। इसी बीच मंदसौर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पिपलियामंडी चौकी में आवेदन देकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (mp health minister) प्रभुराम चौधरी की गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपए का इनाम देने घोषणा भी की है। कांग्रेस का कहना है कि एक ओर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कहीं दिखाई नहीं दे रहे है। इसके चलते आरोप लगाते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ ने आवेदन दिया है।