31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह पति ने फरियाद लगाई शाम को लौटी पत्नी, बोली- नहीं रहूंगी तुम्हारे साथ…

mp news: शुक्रवार को लोट लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचा था पति, शाम को पत्नी पहुंची महिला थाने दर्ज कराए बयान...।

2 min read
Google source verification
mandsaur

mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर में शुक्रवार को एक पति अपनी पत्नी ढूंढने की गुहार लगाते हुए लोट लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचा। पति ने पुलिस अधिकारियों को अपनी फरियाद सुनाई लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब पत्नी खुद महिला थाने पहुंच गई और अपने बयान में बताया कि वो अपनी मर्जी से गई है और पति के साथ नहीं रहना चाहती है पति उसे प्रताड़ित करता है।

पत्नी को ढूंढने की फरियाद लगाने लोट लगाकर पहुंचा

मंदसौर के बोरखेड़ा घाटा का रहने वाला जगदीश रेबारी नाम का शख्स शुक्रवार को सुबह लोट लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचा। यहां उसने अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी निर्मला बाई दो बच्चों को साथ लेकर 9 मार्च को घर से चली गई है। जिसकी रिपोर्ट उसने चंदवासा पुलिस चौकी में की थी लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब पत्नी और बच्चों को ढूंढ नहीं पाई है। जगदीश का कहना था कि उसने वो जगह भी बताई है जहां उसकी पत्नी बच्चों के साथ गई है लेकिन फिर भी पुलिस उसे वापस नहीं ला पा रही है।


यह भी पढ़ें- प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को 'मजबूर'..


शाम को लौटी पत्नी..

पति ने लोट लगाते हुए पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई उधर कुछ घंटे बाद ही पत्नी निर्मलाबाई खुद शाम को महिला थाने पहुंच गई। उसने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसका पति जगदीश उसे प्रताड़ित करता है इसलिए वो बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई थी। उसने पति से जान का खतरा होने की बात कहते हुए सुरक्षा की मांग की है। इतना ही नहीं पत्नी निर्मलाबाई ने पुलिस को ये भी बताया है कि उसने लिव इन का एग्रीमेंट भी बनवा लिया है और वो लिव इन में अपने साथी के साथ ही रहना चाहती है। पति के साथ नहीं रहेगी।


यह भी पढ़ें- उदयपुर जाने के लिए भाई को दी कार तो पत्नी कमरे में गई और फिर…

Story Loader