MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। मामला मंदसौर जिले की गरोठ तहसील का बताया जा रहा है। यहां पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
दरअसल, 18 जून को आवेदक दीपक राठौर निवासी ग्राम साठखेड़ा ने उज्जैन लोकायुक्त में शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि एसडीएम के बाबू पंकेश योगी के द्वारा प्लाट के डायवर्सन कराने के लिए 15000 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।
मामले की शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए बाबू पंकेश योगी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Published on:
19 Jun 2025 02:37 pm