
प्रतीकात्मक तस्वीर। (सोर्स- पत्रिका फाइल)
mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर शादी के बाद दुल्हन के गहने लेकर भागने का मामला सामने आया है। इस बार घटना मंदसौर जिले की है जहां गरोठ थाना क्षेत्र के कोटड़ा बुजुर्ग गांव में लुटेरी दुल्हन ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी की और फरार हो गई। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन और एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पीड़ित मुकेश पांडे ने बताया कि उसकी शादी बीते दिनों अर्चना शर्मा नाम की महिला ने कराई थी। शादी मंदिर में हुई थी और भवानी मंडी से शपथ पत्र बनवाया गया था। घर के सभी लोग शादी से बहुत खुश थे लेकिन शादी की दूसरी रात ही दुल्हन घर में बने वेंटीलेशन से साड़ी का फंदा लगाकर भाग गई। पता चला है कि वो कार से कुछ लोगों के साथ भागी है। हमने घर में देखा तो दो तोले का जेवरात भी गायब थे जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित मुकेश पांडे ने बताया कि मेरे बड़े भाई को रमेश ने अर्चना शर्मा बैतूल के नंबर दिए थे। मेरे बड़े भाई ने अर्चना से शादी की बात की। उसने शादी करवाने की हां भरी। उसके कुछ दिन बाद अर्चना शर्मा ने कहा कि हम लड़की लेकर आ रहे है, पांच हजार रुपए डाल दो। हमने पैसे ऑनलाइन डाल दिए। उसके बाद फोन आया कि लड़की की बुआ शांत हो गई हैं इसलिए हम नहीं आ पाएंगे। उसके बाद कुछ दिन फिर फोन आया कि हम आ रहे हैं। तीन हजार रुपए डाल दो। हमने फिर तीन हजार रुपए डाले। वो नहीं आए और हमें धोखा दे दिया। फिर अभी 10 जून को फोन आया कि हम लड़की लेकर आ रहे है। मेरे भाई ने कहा कि तुमने पहले धोखा दे दिया। उसने फिर लड़की के फोटो डाले और वे छह लोग गांव आ गए। मंदिर में शादी की और शपथ पत्र बनवाया। शादी के बदले अर्चना शर्मा को डेढ़ लाख रुपए दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
Published on:
26 Jun 2025 09:52 pm

बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
