
assaulting congress workers case: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सेना पर दिए गए बयान के बाद लगातार विरोध का दौर जारी है। मंदसौर जिले सहित उनकी विधानसभा मल्हारगढ़ में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। मारपीट के बाद मामले ने अब राजनीति तूल पकड़ लिया है। 20 मई को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी इसी मामले को लेकर मंदसौर पहुंचकर एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। वहीं धाकड़ सहित अन्य कार्यकर्ताओं से एक दिन पहले ही पटवारी सहित प्रभारी जयवर्द्धनसिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं से फोन पर बात कर हालचाल जाना।
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बूढा में संजीत ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर धाकड़ के साथ मारपीट और कपड़े फटने और नीचे गिरने से लेकर मल्हारगढ़ में मारपीट के बाद प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर की लेकिन बीजेपी नेताओं पर मारपीट के बाद कार्रवाई नहीं की। इस मुद्दे को कांग्रेस हथियार बनाकर जिले में प्रदर्शन 20 मई को करेगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि 20 मई को सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंदसौर आएंगे। यहां पर कार्यकर्ताओं पर हुए प्रायोजित हमले में शामिल भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव कर सवाल करेंगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे।
इसके पहले मल्हारगढ़ व बूढा में हुए घटनाक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष विपिन जैन के साथ कांग्रेस के अन्य नेता व पदाधिकारी एसपी अभिषेक आनंद के पास पहुंचे पहुंचे थे। थे। इसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते हुए गुंडागर्दी करने वाले बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन र्कारवाई अब तक हुई नहीं। घटनाक्रम के वीडियो कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए है।
Published on:
19 May 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
