20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सबक सिखाने अवश्य करें मतदान, यह हमारा है अधिकार’

‘सबक सिखाने अवश्य करें मतदान, यह हमारा है अधिकार’

2 min read
Google source verification
patrika

‘सबक सिखाने अवश्य करें मतदान, यह हमारा है अधिकार’

मंदसौर/गरोठ.
आओ सबक सिखाने के लिए मतदान अवश्य करें, चाहे जहां भी हो मतदान अवश्य करें यह हमारा अधिकार है, आपका उम्मीदवार आपराधिक रिकार्ड, अशिक्षित, भ्रष्ट आदि प्रवृत्ति का हो तो भी मतदान अवश्य करें और अपना जनप्रतिनिधि स्वयं तय करें। इन सन्देशों के साथ पेंटिंग बनाकर मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास गरोठ नगर के चित्रकार अजय मिश्रा द्वारा इस लोकतंत्र के महोत्सव में किया जा रहा है। साथ ही मतदान के अधिकार का महत्व पेंटिंग के माध्यम से किया जा रहा है।


चित्रों के माध्यम से जागरूकता जल्दी आती है
चित्रकार अजय मिश्रा ने बताया कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग शब्दों पर कम ओर चित्रों पर जल्दी ध्यान देते है। चित्रों के माध्यम से कम पढ़े लिखे लोगों को भी हम अपने सन्देह आसानी से समझा सकते है। कई लोग ऐसे भी है जिन्हें शासकीय रूप में उपयोग की गई भाषा और चिन्हों का कम ज्ञान होता है। जिन्हें हम चित्रों के माध्यम से कम समय मे पूरी बात आसानी से समझा सकते है।


सोशल मीडिया उचित विकल्प
बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति दिवारो पर लिखे संदेश, पोस्टर आदि पर कम ध्यान देता है। आज हर हाथ में स्मार्टफोन है। चाहे वह कम पढ़ा लिखा ही क्यों न हो। ऐसे में अपनी बात या सन्देश प्रसारित करने का यह सबसे उचित विकल्प है। चित्रकार मिश्रा द्वारा मतदान के लिए प्रतिदिन अलग अलग पेंटिंग तैयार कर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाती है। वे इस लोकतंत्र के उत्सव के लिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए हर रोज अलग एंगल से पेंटिग तैयार करते है। जिसका मूल उद्देश्य होता है कि हर व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग करें।


यूरोप के एग्जीबिशन में भी चयनित हो चुकी है पेंटिंग
शहर के चित्रकार अजय मिश्रा की करीब 10 से अधिक पेंटिंग यूरोप में आयोजित हुए एग्जीबिशन में भी विगत दिनों चयनित हो चुकी है। अभी वे अपने व्यवसाय के साथ साथ पेटिंग के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास में लगे। जिससे अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।