
मंदसौर . थ्री इडियट फिल्म में वैज्ञानिक फूनसूक वांगडू का किरदार आमिर खान ने किया था। जिसमें वांगडू ऐसी लेब बनाता है जहां पर बच्चे तरह-तरह के मॉडल बनाते हैं। अब ऐसी एक नहीं जिले में चार लेब खुलने जा रही है। जहां विद्यार्थी उनकी सोच के अनुसार मॉडल बना सकेंगे। इस लेब के लिए केंद्र की टीम मंदसौर में इन स्कूलों में पहुंचेगी और यहां पर उस लेब की स्थापना करेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अटल इनोवेशन मिशन शुरू किया गया। इस मिशन के तहत कक्षा छह से कक्षा १२वीं तक के विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना किए जाना थी। जिसके तहत प्रदेश के सभी स्कूलों से तय मापदंडों के अनुरुप ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश जारी किए गए थे। इस में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के भी आवेदन मंगवाएं गए थे।
उन्होंने बताया कि योजनानुसार स्कूटनिंग के बाद चयनित स्कूलों में केंद्र से संबंधित विभाग की टीम इन स्कूलों में पहुंचेगी। यहां इन स्कूलों में १० लाख रूपए लागत से प्रयोगशाला की स्थापना होगी। हर साल इन चयनित स्कूलों को २-२ लाख रूपए यानि पांच साल में १० लाख रूपए दिए जाएंगे। इस तरह प्रत्येक प्रयोगशाला के लिए २० लाख रूपए दिए जाएंगे।
तीनों जिलों में सबसे अधिक मंदसौर जिले से चयनित हुए स्कूल : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले में सबसे अधिक मंदसौर जिले में चार स्कूलों का चयन हुआ है। नीमच में तीन स्कूल चयनित हुए हैं। जिसमें से दो सरकारी एवं एक निजी स्कूल हैं। वहीं रतलाम जिले में एक स्कूल चयनित हुआ है। जल्द ही केंद्र से संबंधित विभाग की टीम आएगी और स्कूलों में प्रयोगशाला की स्थापना करेगी।
ये स्कूल हुए चयनित : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक राजेश मिश्रा ने बताया जिले में चार सरकारी स्कूल चयनित हुए हैं। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर, सरदार वल्लभ भाई पटेल हायरसेंकडरी स्कूल क्रमांक २ मंदसौर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलियामंडी और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ है। इन स्कूलों में अटल टिंकरिंग लेब खुलेगी।

Published on:
06 Jan 2018 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
