
गरोठ. ग्राम भेसोदा में प्रशासनिक टीम ने बुधवार को राशन सामग्री की कालाबाजारी करने वालों पर छापेमार कार्रवाई की। जिसमें खाद्य आपूर्ती निगम का मार्का वाले खाद्यान प्रायवेट गोडाउन से जब्त किए। साथ ही पंचनामा बनाकर कार्रवाई की। इसके अलावा टीम द्वारा भैंसोदा और भैंसोदामण्डी की दो शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भी कार्रवाई की। जहां भौतिक सत्यापन में दर्ज खाद्यान से खपत हुआ खाद्यान कम पाया गया। जिसका भी पंचनामा बनाकर मामला जाँच में लिया।
एसआई प्रीति कटारे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की प्रेमचन्द पिता हुकमचन्द जैन निवासी भेसोदा द्वारा ग्राम की जैन धर्मशाला स्थित उसके गोडाउन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मिलने वाले राशन सामग्री का भंडारण कर बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है। जिसको लेकर एसडीएम आरपी वर्मा, भानपुरा तहसीलदार नारायण चौहान, फूड इंस्पेक्टर चन्द्रावत और पटवारी मुकेश शर्मा टीम सहित छापेमार कार्रवाई की। जिसमे खाद्य आपूर्ति के मार्का का राशन जब्त कर पंचनामा बनाया।
टीम द्वारा ग्राम भैंसोदा और भैंसोदामण्डी की शासकिय उचित मूल्य की दुकानों पर भी जांच की। जिसमें भौतिक सत्यापन में दर्ज खाद्यान से खपत हुआ खाद्यान कम पाया गया। जिसका भी पंचनामा बनाया गया। साथ ही दुकान कर्मचारियों की राशन सामग्री की कालाबाजारी में मिलीभगत होने के संदेह के चलते मामला जाँच में लिया।
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर प्रशासनिक टीम को यह मिली गड़बड़ी : अधिकारियों ने बताया कि ग्राम भैंसोदा की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के भौतिक सत्यापन में 15.15 क्विंटल गेहूं कम, 3.20 क्विंटल चावल कम, 17 क्विंटल नमक अधिक और 89 लीटर केरोसिन कम पाया गया। वहीं ग्राम भैंसोदामंडी की दुकान पर भौतिक सत्यापन में 15.2 क्विंटल गेहूं कम, 7.32 क्विंटल चावल अधिक, 14.55 क्विंटल नमक अधिक और 82 लीटर कम केरोसिन पाया गया। इन गड़बडिय़ों के चलते दस्तावेज जब्त कर मामला जांच में लिया।
प्रेमचंद के गोडाउन से यह सामान किए जब्त : उन्होंने बताया कि प्रेमचन्द जैन के गोडाउन से आपूर्ति निगम का मार्का वाले 2 नग गेंहू के बोरे, 2 नग बोरे चावल, 84 लीटर केरोसिन, खाद्य आपूर्ति निगम का मार्का वाले 157 जुट के खाली बोरे, 16 नग थैली नमक सामान जब्त किया और पंचनामा बनाया।
मिलीभगत की जांच की जा रही : शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के कर्मचारियों की कालाबाजारियों से मिलीभगत सामने आ रही है। जिसकी जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। -प्रीति कटारे, चौकी प्रभारी भैंसोदा
उपभोक्ताओं को मिलने वाला राशन कालाबाजारियों के गोडाउन में मिला है। जो गंभीर विषय है। कहीं न कहीं उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारियों की मिलीभगत है। जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। -आरपी वर्मा, एसडीएम गरोठ
Published on:
04 Jan 2018 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
