24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले में रात में अश्लील डांस, महिलाओं ने विरोध किया तो मच गया हंगामा

रात में अश्लील गानों पर नृत्य की प्रस्तुति हुई

2 min read
Google source verification
mandsaur.png

रात में अश्लील गानों पर नृत्य की प्रस्तुति हुई

मंदसौर। शामगढ नगर परिषद द्वारा आयोजित मां महिषासुर मर्दिनी देवी पशु मेले के मंच पर अश्लील डांस हुआ. रात में अश्लील गानों पर नृत्य की प्रस्तुति हुई. इस पर कुछ महिलाओं ने आपत्ति जताते हुए नृत्य बंद करा दिया। इधर सोमवार को मेले में अश्लील डांस को लेकर माहौल गरमा गया। जहां आमजन इसका विरोध कर रहे हैं वहीं कांग्रेस ने भी इस घटना का विरोध करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। सोमवार को ही अस्पताल का भूमिपूजन करने आए पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग के सामने भी इसका विरोध जताया गया तो मंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखकर सीएमओ के निलंबन की मांग भी की गई है।

मेले में अश्लील डांस का यह मामला रविवार रात का है। नगर पालिका द्वारा आयोजित मां महिषासुर मर्दिनी पशु मेले के सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन कार्यक्रम हो रहे हैं। रविवार रात को यहां आर्केस्ट्रा का आयोजन था पर इसमें शामिल युवतियों ने अश्लील गीतों पर नृत्य किए जिससे हंगामा मच गया। आस्था के मंच पर अश्लील नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल पर ही काफी विरोध किया गया। वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने तीखा विरोध कर यह डांस बंद कराया।

खास बात यह है कि मंच पर लगे फ्लेक्स में मां महिषासुर मर्दिनी देवी का बड़ा फोटो लगा है। बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा का ठेका सीतामऊ के किसी भाजपा से जुड़े व्यक्ति का ही था। हालांकि आर्केस्ट्रा मनासा के रईस काजी की बताई जा रही है। घटना के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने गांधी चौक पर नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार को सौंपा। इसमें मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। भूमिपूजन करने आए मंत्री हरदीपसिंह डंग के सामने भी लोगों ने इसका विरोध जताया। डंग ने गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार को मेले में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई लापरवाही में नगर परिषद के दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही मंत्री डंग ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह को पत्र लिखकर सीएमओ नासिर खान को निलंबित करने को कहा है।

पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग ने बताया कि आर्केस्ट्रा में हुए अश्लील गीतों पर नृत्य के मामले में सीएमओ को निलंबित करने के लिए पत्र लिखा है। इधर सीएमओ खान ने बताया कि आर्केस्ट्रा के ठेकेदार ने हमारी शर्तों के अनुसार प्रस्तुति नहीं दी। इसलिए ठेकेदार को राशि अब नहीं दी जाएगी।