20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली के उल्लास में घुला मतदान का उत्साह

दीवाली के उल्लास में घुला मतदान का उत्साह

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

दीवाली के उल्लास में घुला मतदान का उत्साह

मंदसौर । शहर सहित जिले की चारो विधानसभाओं में चुनाव की रंगत के बीच दीवाली का पर्वमनाया जा रहा है। वहीं चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर भी प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव की रंगत घर-आंगन में भी नजर आई। अधिकांश महिलाओं व युवतियों ने इस बार घर-आंगन में रांगोली सजाकर उसमेंं मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। शहर में भी अधिकांश घरो के बाहर बनाईगईरांगोली में मतदान आपका अधिकार, वोट अवश्य दें... जैसे कईस्लोगन लिखकर मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्यकिया गया। रंगोली संग दीप जलाकर दिया मतदान करने का संदेश
भैंसोदा.
आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए ग्रामीणों को मतदान केंद्र क्रमांक 46 से 50 तक की बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवम् सहायिकाओं द्वारा महिलाओं को मतदान से संबंधित नार, घरों के आँगन में रंगोली से लिखकर उन पर दीप प्रज्वलित कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्यामलता आचार्य, आशारानी आचार्य, रेणु जायसवाल, प्रेमलता शर्मा, विद्या बलसोरिया,्र सहित कई महिलाएं और आंगबाड़ी कार्यकर्ता एवम् सहायिका मौजूद रही।

दीप जलाकर मतदान के लिए किया जागरूक
नगरी.
नगर के आदर्श मतदान केंद्र नगर परिषद कार्यालय पर नगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा मंगलवार सायं 7 बजे दीप जलाओं लोकतंत्र कार्यक्रम के तहत नप कार्यालय के बाहर रंगोली बनाकर दीपप्रज्जवलित किया एवं उपस्थित नागरिकों से मतदान का आह्वान किया। नप कर्मचारीएबीएलओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की उपस्थिति रही।