20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिश्चितकाल के लिए थमें ट्रकों के पहिए

नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

2 min read
Google source verification
patrika

अनिश्चितकाल के लिए थमें ट्रकों के पहिए

मंदसौर । ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर ट्रंासपोर्ट एसोसिएशन ने २० जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। इसी आह्वान को लेकर शुक्रवार से ट्रांर्सपोर्ट व्यवसाईयों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। शुक्रवार कसे ट्रकों के पहिए अनिश्चितकाल के लिए थम गए हैं। हड़ताल के दौरान किसी भी माल की लोडिग़ व अनलोडिंग नहीं की जाएगी।
मंदसौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई है। इस बार ट्रांसपोर्टर ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक की स्थिति में हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। किसी भी माल की लोडिंग व अनलोडिंग का काम नहीं होगा। संस्था के अध्यक्ष सुरेशसिंह शेखावत ने बताया कि इस बार मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी। ऊपर से जब तक मांगों को लेकर सकारात्मक आदेश नहीं आएगा तब तक हड़ताल समाप्त नहीं की जाएगी। २० से शुरु हो रही हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी। इसमें किसी भी ट्रांसपोर्ट से किसी भी माल की लोडिंग या अनलोडिंग का काम नहीं किया जाएगा।
ट्रांसपोर्ट नगर में की नारेबाजी व प्रदर्शन
शुक्रवार से प्रारंभ हुई हड़ताल के पहले दिन शहर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों ने ट्रांसपोर्ट नगर में अपने ट्रक खड़े किए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मंदसौर ट्रांसपोर्ट एसोएिशन के पदाधिकारियों के साथ अन्य व्यवसाई भी उपस्थित थे।
यह है प्रमुख मांगे
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा डीजल की कीमतों को कम करने, कीमतों में त्रैमासिक संशोधन लागू करने, टोल बैरियर मुक्त भारत करने, तृतीय पक्ष बीमा पॉलिसी निर्धारण में पारदिर्शता, इस पर जीएसटी की छूट और अतिरिक्त कमीशन जो एजेंटों को भुगतान किया जाता है, उसे बंद करने, बसों और पर्यटन वाहनों के लिए नेशनल परमिट, डीपीडी योजना समाप्त हो, पोर्ट कंजेशन खत्म करने की मांग को लेकर इस हड़ताल का आह्वान किया है। बैठक में अखिल मप्र सड़क परिवहन संघर्ष समिति, इंदौर ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स, प्रांतीय ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, देवास नाका ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।