
मंदसौर. मंदसौर में एक दर्दनाक हादसे में टीआई की मौत हो गई। टीआई बाइक से जा रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही टीआई की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। वहीं घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ थे टीआई
जानकारी के मुताबिक रतलाम जिले की पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई आरसी भाटी छुट्टी लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी महू-नीमच हाइवे पर मंदसौर के मल्हारगढ़ के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे टीआई भाटी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए और दम तोड़ दिया। इधर, दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। अगर वो समय पर घायल टीआई अस्पताल पहुंचा देता तो जान बच सकती थी।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
रास्ते से गुजर रहे दूसरे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो मृतक की शिनाख्त आरसी भाटी टीआई पुलिस लाइन रतलाम के तौर पर हुई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
Published on:
07 May 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
