
shivraj singh chauhan
मंदसौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की गई। उन्होंने बिजली बिल की होली जलाई। चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी कि मैं बहू-बेटियों के साथ यह अन्याय नहीं होने दूंगा।
जिले में मंगलवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। सुबह ग्राम अलावदा खेड़ी पहुंचे। यहां ग्रामीणों के संबोधन के दौरान मंच से ही बिजली के बिल जलाए। शिवराजसिंह चौहान ने बिजली बिल पकड़े और उन्हें आग सांसद सुधीर गुप्ता ने दिखाई। यहां भी चौहान ने कहा कि तुम्हारा मामा अभी जिंदा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 सितंबर तक राहत नहीं पहुचाएंगे, तो 22 सितंबर को आंदोलन करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मैं सरकार को अपने मंदसौर के भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं करने दूँगा। गरीबों को 100 रुपए प्रति माह बिजली बिल का वादा करने वाली कमलनाथ सरकार बड़े-बड़े बिल भेज रही है। ऐसे बिल को आग लगाने की जरूरत है।
अकेली महिला का 26 हजार का बिल
शिवराज सिंह चौहान को जब एक महिला ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मंदसौर की मेरी यह बहन कर्ज़ लेकर 26 हज़ार रुपए का बिजली का बिल भरने के लिए मजबूर हुई है। हम यह अन्याय नहीं होने देंगे। बहन की हम सब मदद करें ताकि यह कर्जदार न रहे, लेकिन सरकार से इसके हक की लड़ाई हम सब लड़ेंगे।
तबाही-बर्बादी में भी भारीभरकम बिल
मंदसौर में चारों तरफ तबाही और बर्बादी नज़र आ रही है। ऐसे में कमलनाथ सरकार बिजली के बड़े-बड़े बिल और नोटिस भेजकर आम नागरिक को गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है। हम यह अन्याय नहीं होने देंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर में बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों का जब तक नया मकान सरकार नहीं बनवा देती है, तब तक रहने के लिए शेड का इंतजाम तो कर दे। जीवन सुचारू होने तक सरकार और समाज इनके साथ खड़ा हो।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर के मेरे भाइयों-बहनों, यह संकट की घड़ी है। मैं भले ही मुख्यमंत्री नहीं हूँ, लेकिन आपका भाई तो हूँ। आपकी मदद के लिए आया हूँ। सरकार से मेरी माँग है कि जिनके मकान गिर गए हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं, उन्हें शीघ्र राहत व मुआवजा दे।
भाजपा नेता ने कहा कि मंदसौर की अरनिया निज़ामुद्दीन बस्ती में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा मंदसौर और मंदसौरवासियों के साथ इस संकट में मैं खड़ा हूँ। सरकार से मेरा आग्रह है कि नुकसान की क्षतिपूर्ति और फसलों का मुआवजा देने के साथ तुरंत राहत राशि प्रदान करे।
Updated on:
17 Sept 2019 03:31 pm
Published on:
17 Sept 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
