21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्शन करने जा रहे तीन युवकों की मौत, एक गंभीर, ट्राला से जा भिड़ी तेज रफ़्तार कार

कार रास्ते में एक ट्राला से जा भिड़ी। हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
car_mandsaur.png

मंदसौर. उज्जैन के तीन युवकों की असमय मौत हो गई। ये युवक राजस्थान जा रहे थे कि देर रात उनकी कार रास्ते में एक ट्राला से जा भिड़ी। हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। घायल लक्की को इंदौर रेफर किया गया। रात करीब 2 से 3 बजे यह हादसा हुआ।

भीषण टक्कर में कार में सवार तीन युवकों ने कार में ही दम तोड़ दिया- पुलिस ने बताया कि मंदसौर बायपास पर यह हादसा हुआ। तेज रफ़्तार कार और ट्राला की भिड़ंत हो गई। खड़े ट्राले में कार टकरा गई। भीषण टक्कर में कार में सवार तीन युवकों ने कार में ही दम तोड़ दिया। ये तीनों युवक उज्जैन से राजस्थान की ओर जा रहे थे।

मंदसौर की मुल्तानपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने तीनों शवों को कार से बाहर निकाला- हादसे की सूचना मिलते ही मंदसौर की मुल्तानपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने तीनों शवों को कार से बाहर निकाला। इसी के साथ घायल को अस्पताल भी पहुंचाया गया। घायल की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

देर रात हादसे की सूचना मिलते ही तीनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया, युवकों की मौत से मां पिता का रो रोकर बुरा हाल हो चुका - ये चारों युवक उज्जैन से राजस्थान के लिए निकले थे। युवक सांवलिया सेठ दर्शन के लिए निकले थे पर रास्ते में यह हादसा हो गया। युवक उज्जैन में मक्सी रोड पर रहते हैं। देर रात हादसे की सूचना मिलते ही तीनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया। युवकों की मौत से मां पिता का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। उनके शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है।

मृतकों के नाम- संजय पिता संतोष सिंह
विजय सिंह राणा
ऋतिक उर्फ दिलीप दारिया