26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कितनी बेरहम हे ये मां ? रोंगटे खड़े कर देगा मासूम से मारपीट का ये वीडियो

-सौतेली मां की क्रूरता उजागर-7 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा-पैरों से बच्चे के मूंह पर किये कई हमले-बच्चा बोला- मां खाना नहीं देती, बस मारती है-बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

कितनी बेरहम हे ये मां ? रोंगटे खड़े कर देगा मासूम से मारपीट का ये वीडियो

मंदसौर. 'मां' एक ऐसा नाम है, जिसे संसार में सिर्फ प्रेम, लाड़ और दुलार के लिए जाना जाता है। मां वो है, जो कई बार खुद भूखे रहते हुए अपने बच्चों के पेट भरने के लिए किसी भी जद्दोजहद करने में संकोच नहीं करती। मां वो है, जो अकसर अपनी हस्ती को मिटाकर अपने बच्चों का भविष्य सवारने में पीछे नहीं हटती। लेकिन, मध्य प्रदेश के मंदसौर में मां जैसे इस पवित्र शब्द को कलंकित करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बच्चे तो बच्चे होते हैं, पर ये मां अपनी बच्ची से सिर्फ इसलिए नफरत करती है, क्योंकि ये उसकी अपनी सगी बेटी नहीं है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सौतेली मां की क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मंदसौर जिले में एक सौतेली मां का मासूम बच्ची के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया है। ममता को तांक पर रखकर सौतेली मां ने 7 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई की है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्चे को अपने कब्जे में लेते हुए सौतेली मां के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

यह भी पढ़ें- ATM लूट का लाइव वीडियो : एक मशीन को तोड़ा दूसरी को उखाड़ा, इस तरह टली लाखों की लूट


पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

दरअसल, जिले के पिपलियामंडी थाने के ग्राम गुड़भेली में रहने वाली 7 वर्षीय बच्ची की सौतेली मां संगीता ने उसे बेरहमी से मार पीट करती थी। जब सौतेली मां बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट कर रही थी, तब घर की छत के सामने से किसी ने दूर से अपने मोबाइल से इस वारदात रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। वायरल होता हुआ वीडियो पुलिस के सामने भी पहुंचा, जिसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची और वीडियो सही पाए जाने पर बच्ची को अपने कब्जे में लेकर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया और मां के खिलाफ कारर्वाई भी की है।

यह भी पढ़ें- 12 मिनट में लूट की दो वारदातें, सोने की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, हैरान कर देने वाली तस्वीरें CCTV में कैद


चाइल्ड लाइन ने बच्ची को अपना घर अनाथ आश्रम भेजा

फिलहाल, बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन ने बच्ची को अस्थाई रूप से अपना घर अनाथ आश्रम भेज दिया है। लेकिन उसने चाइल्ड लाइन को जानकारी देते हुए अपनी सौतेली मां की क्रूरता के बारे में बताया तो चाइल्ड लाइन के अधिकारी भी दंग रह गए। बच्ची ने बताया कि, उसकी मां उसे खाना नहीं देती थी। बस थोड़ी थोड़ी देर में बेरहमी से पीटती रहती है। मासूम के शरीर पर चोट के कई निशान उसके दर्द की दास्तां बया करने के लिए कापी हैं। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक है। उसे अपना घर आश्रम में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।