21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांप के काटने से महिला सरपंच की मौत, मुखिया की मौत से गांव में पसरा मातम

घर में काम करते वक्त महिला सरपंच को जहरीले सांप ने डसा, परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत।

2 min read
Google source verification
mandsaur.jpg

मंदसौर में एक महिला सरपंच की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना जिले के रणायरा गांव की है जहां की महिला सरपंच मंजूबाई की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। मंजूबाई को परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए थे जहां से रतलाम मेडिकल कॉलेज के लिए उन्हें गंभीर हालत में रेफर किया गया था। रतलाम मेडिकल कॉलेज में कुछ देर तक चले उपचार के बाद महिला सरपंच मंजूबाई की सांसें थम गईं। वहीं महिला सरपंच की मौत की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया।

घर में काम करते वक्त सांप ने काटा
जानकारी के मुताबिक रणायरा गांव की महिला सरपंच मंजूबाई घर पर रोजाना की तरह काम कर रही थीं। इसी दौरान छिपकर बैठे सांप ने उसे काट लिया। मंजूबाई की चीख सुनकर परिवार के लोग भागकर पहुंचे तो सांप के काटने का पता चला। परिवार के लोग तुरंत मंजूबाई को लेकर मंदसौर अस्पताल पहुंचे जहां से हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने मंजूबाई को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रतलाम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंजूबाई जिंदगी की जंग हार गईं और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट, कमरे में गलत काम करते मिले युवक-युवती, 4 लड़कियों सहित 7 गिरफ्तार

निडर व मेहनती थीं सरपंच मंजूबाई
महिला सरपंच मंजूबाई की खबर जैसे ही उनके गांव रणायरा पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव के लोगों का कहना है कि करीब एक साल पहले जब मंजूबाई सरपंच पद के लिए खड़ी हुई थी तभी निडरता और मेहनत को देखकर गांव वालों ने उन्हें सरपंच बनाने का फैसला ले लिया था सरपंच के चुनाव में जिताया भी। अचानक से महिला सरपंच मंजूबाई की मौत हो जाना गांव वालों के लिए सदमे भरा है।

देखें वीडियो- गाजे बाजे के साथ गधे पर बैठाकर सरपंच का निकाला जुलूस