scriptइस तरह बुक करने पर 50 रुपये सस्ता मिलेगा Gas Cylinder, जानिए पूरा प्रोसेस | 50 rs cashback offers on lpg Gas Cylinder booking know process | Patrika News

इस तरह बुक करने पर 50 रुपये सस्ता मिलेगा Gas Cylinder, जानिए पूरा प्रोसेस

Published: Aug 26, 2020 05:10:48 pm

Submitted by:

Naveen

-How to Book LPG Gas Cylinder: कोरोना संकट ( Coronavirus ) में लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ा है, ऐसे में छोटी-छोटी बचत बेहद काम आ सकती है। -घर की सबसे जरूरत चीजों में एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) भी शामिल है। -पिछले कुछ महीनों में गैंस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। -अगर आप अमेजन पे ( Amazon Pay Offer ) के जरिए गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको फ्लैट 50 रुपये वापस मिलेंगे।

50 rs cashback offers on lpg Gas Cylinder booking know process

इस तरह बुक करने पर 50 रुपये सस्ता मिलेगा Gas Cylinder, जानिए पूरा प्रोसेस

नई द‍िल्‍ली।
How to Book LPG Gas Cylinder: कोरोना संकट ( coronavirus ) में लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ा है, ऐसे में छोटी-छोटी बचत बेहद काम आ सकती है। घर की सबसे जरूरत चीजों में एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) भी शामिल है। पहले गैस बुकिंग के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। लेकिन, आज कल घर बैठे एक मिस्ड कॉल से भी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में गैंस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर ही पड़ा है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आपको गैस सिलेंडर 50 रुपये सस्ता मिलेगा। बता दें कि अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से गैस सिलेंडर की बुकिंग होती है।

तीन हफ्ते में औसतन 750 रुपए सस्ती हुई Silver, Gold में औसतन 320 रुपए की गिरावट

ऐसे करें बुक, मिलेगा 50 रुपये का कैशबैक ( 50 rs Cashback on Gas Cylinder Booking )
अगर आप अमेजन पे ( Amazon Pay Offer ) के जरिए गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको फ्लैट 50 रुपये वापस मिलेंगे। आपको बता दें कि अमेजन पे पर इण्डेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। अमेजन पे सिलेंडर बुकिंग पर 50 रुपये का कैशबैक दे रहा है। इसके लिए आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाकर अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें। इसके बाद आपको अमेजन पे के जरिये भुगतान करना होगा।

31 अगस्त तक मिलेगा कैशबैक
ध्यान रहें, यह ऑफर केवल 31 अगस्त ही है। गैस सिलेंडर का भुगतान होने के बाद गैर वितरण कंपनी आपके घर में सिलेंडर की डिलीवरी कर देगा। इस तरह पेमेंट करने पर आप 50 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल जाएगा। यह ऑफर अमेजन के जरिये पहली बार गैस सिलेंडर के लिए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो