26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेड की 11 साल की सबसे बड़ी कटौती के बाद बाजार को जोश ठंडा, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है गिरावट, निफ्टी में भी दबाव ऑटो, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में देखने को मिल रहे हैं गिरावट के निशान आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी सेक्टर में जारी है बढ़त

2 min read
Google source verification
Share market closed

Stock Market Closed on Red Mark Due to Decline in Banking Sector

नई दिल्ली। अमरीकी फेड रिजर्व ने मंगलवार को नीतिगत दरों में 11 साल की सबसे बड़ी करने के बाद भी अमरीकी, एशियाई और भारतीय बाजारों में जोश पूरी तरह से ठंडा दिखाई दे रहा है। फेड ने मंगलवार को अचानक से 50 अंकों की कटौती कर दी है। जिसके बाद आज अमरीकी बाजार गिरावट के साथर बंद हुए हैं। वहीं एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। बात भारतीय शेयर बाजार की करें तो सेंसेक्स में करीब 10 मिनट तक चले भारी उतार चढ़ाव के बाद 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट पर आ गया है। वहीं निफ्टी 50 भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप और मिडकैप में गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली शुरू हो गई है। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर लाल निशान पर आ गए हैं। आईटी और टेक में बढ़त देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो देश में कोरोना वायरस की दस्तक से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा है।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती का सिलसिला थमा, जानिए आज के दाम

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। वास्तव में देश में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद निवेशक डर गए हैं। जिसकी वजह से बिकवाली देखने को मिल रही है। 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स101.11 अंकों की गिरावट के याथ 38522.59 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी 50 31.30 अंकों की गिरावट के साथ 11272.00 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 78.37, बीएसई मिड-कैप 129.91 की गिरावट पर हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 150 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-31 जनवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 7.52 लाख करोड़ रुपए, रिवाइज्ड टारगेट पूरा कर पाएगी सरकार?

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
आज ऑटो, बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 153.03 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 259.56 और बैंक निफ्टी 209.35 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हैै। कैपिटल गुड्स 119.16, बीएसई हेल्थकेयर 75.51, बीएसई मेटल 167.72, तेल और गैस 88.83 और बीएसई पीएसयू 51.47 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर में 69.01 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहरं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 21.78, बीएसई एफएमसीजी 9.63 और टेक 24.83 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-फेड ने की ब्याज दरों में गिरावट, सोना और चांदी में आया जबरदस्त उछाल

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यूपीएल 1.35 फीसदी, बजाज ऑटो 1.30 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.11 फीसदी, भारती 0.73 फीसदी और टेक महिन्द्रा 0.70 फीसदी अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं वेदांता 3.35 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.31 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.19 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.99 फीसदी और इंडसइंड बैंक 1.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।