scriptSupreme Court के फैसले के बाद 7 फीसदी भागा Airtel, Vodafone Idea में 13 फीसदी की गिरावट | Airtel ran 7 and 13 percent fall in Vodafone Idea after SC verdict | Patrika News

Supreme Court के फैसले के बाद 7 फीसदी भागा Airtel, Vodafone Idea में 13 फीसदी की गिरावट

Published: Sep 01, 2020 02:02:48 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

AGR में 10 साल की मोहलत मिलने के बाद Telecom Companies के शेयरों में तेजी
RCom के शेयरों में देखने को मिल रही 5 फीसदी की तेजी, 2.53 रुपए पर कर रहा है कारोबार

Airtel ran 7 and 13 percent fall in Vodafone Idea after SC verdict

Airtel ran 7 and 13 percent fall in Vodafone Idea after SC verdict

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर मामले ( Supreme Court on AGR ) में टेलीकॉम कंपनियों को 10 साल की राहत दी है। कोर्ट के फैसले के बाद कुछ टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है, तो कुछ में गिरावट देखने को मिल रही है। एयरटेल के शेयरों ( Airtel Share Price ) में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं वोडाफोल आइडिया के शेयरों में गिरावट है। रिलायंस कंयूनीकेशन के शेयरों में भी तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार कुल एजीआर का 10 फीसदी अभी चुकाना होगा। बाकी रकम 10 सालों में चुकानी होगी जिसकी शुरूआत 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी।

यह भी पढ़ेंः- Supreme Court ने Telecom Companies को AGR चुकाने के लिए दी 10 साल की मोहलत

एयरटेल के शेयरों में तेजी
कोर्ट के फैसले के एक घंटे के बाद यानी दोपहर 1 बजे एयरटेल का शेयर करीब 7 रुपए की तेजी के साथ कारोबार करते 35 रुपए की बढ़त के साथ 550 रुपए पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज सुबह कंपनी का शेयर करीब 3 रुपए की तेजी साथ 517 रुपए पर खुला था और सोमवार को 513.95 रुपए पर बंद हुआ था। एयरटेल के शेयरों में तेजी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- खराब GDP Data के बाद भी Share Market में तेजी, जानिए क्या है सबसे बड़ी वजह

आरकॉम का शेयर भी उछला
वहीं दूसरी ओर आरकॉम के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। जब सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आया तो कंपनी का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 2.53 रुपए पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 2.29 रुपए पर खुला था। जबकि मंगलवार को कंपनी का शेयर 2.41 रुपए पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- LIC Foundation Day पर जारी हुए आंकड़े, 2019-20 में बेची रिकॉर्ड 2 करोड़ से ज्यादा New Policies

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गिरावट
जबकि वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। 1 बजकर 30 मिनट पर वोडाफोन आइडिया के शेयरों में करीब 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर मौजूदा समय में 1.28 रुपए की गिरावट के साथ 8.91 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी का शेयर 10.80 रुपए पर खुला था। जबकि सोमवार को कंपनी का शेयर 10.19 रुपए पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे महीने में आम लोगों को राहत, जानिए कितने हुए LPG Gas Cylinder के दाम

किस कंपनी कितना एजीआर बकाया
अगर बात एजीआर बकाए की करें तो भारतीय एयरटेल पर कुल 21,682 करोड़ रुपए का बकाया है। वहीं वोडाफोन पर 19823 करोड़ रुपए और आइडिया पर 8485 करोड़ रुपए का बकाया है। आरकॉम पर एजीआर का कुल बकाया 16,456 करोड़ रुपए का है। एयरसेल पर एजीआर बकाया 7852 करोड़ रुपए है। वैसे कुछ पीएसयू कंपनियों पर एजीआर बकाया है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो