18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एपीडा ने रखा 2022 तक कृषि उत्पाद निर्यात लक्ष्य 60 अरब डॉलर

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण कई अहम जानकारियां 9 नवंबर तक चलेगा 11वां जैविक उत्पाद मेला, कई देशों ने लिया भाग

3 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 08, 2019

APEDA 2019

नई दिल्ली।कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण ( एपीडा ) के अध्यक्ष पवन कुमार बड़ठाकुर ने कहा है कि नई कृषि निर्यात नीति के बलबूते 2022 तक देश से कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाकर 60 अरब डॉलर किया जाएगा। बड़ ठाकुर ने शुक्रवार को यहां आयोजित 11वें जैविक उत्पाद मेले के दूसरे दिन कहा कि नई कृषि निर्यात नीति की मदद से वाणिज्य और कृषि मंत्रालय के बीच अंतर को कम करने में मदद मिली है जिससे 2022 तक देश का कृषि उत्पादों का निर्यात 60 अरब डॉलर तक करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कह कि यह महत्वकांक्षी लक्ष्य नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-प्याज के दाम पर लगेगी लगाम, 2500 टन पहुंचा, रास्ते में है 3000 टन

देश की निर्यात बास्केट में मुख्य रुप से मांस, समुन्द्री उत्पाद और बासमती चावल है जिसकी लगातार मांग बढ़ रही है। इसलिए इस लक्ष्य को हासिल कर लेना कोई मुश्किल काम नहीं होगा। वर्तमान में कृषि निर्यात 38 अरब डॉलर का है। 11वें बायोफैच मेले में विदेशी खरीदारों की दिलचस्पी का जिक्र करते हुए बड़ठाकुर ने कहा कि भारतीय जैविक खाद्य उत्पादों की मांग बढ़ रही है और जल्द ही टेक्सटाइल और आयुर्वेदिक औषधियों को भी इस श्रेणी में शामिल किया जायेगा। तीन दिन का यह मेला सात नवंबर को शुरु हुआ और 9 नवंबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ेंः-सोना 200 रुपए टूटकर 39,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी 985 रुपए कमजोर

एपीडा के महाप्रबंधक तरुण बजाज ने मेले में एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, म्यांमार, बंगलादेश, मैक्सिको और यूरोपीय संघ से आए विदेशी खरीदारों ने अपने देशों में जैविक उत्पादों की बढ़ती खपत को पूरा करने के लिए जैविक औषधीय पौधों, सौंदर्य प्रसाधनों, टेक्सटाइल से लेकर ज्वार जैसे मोटे अनाज तक भारतीय जैविक खाद्य उत्पादों में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

यह भी पढ़ेंः-मूडीज ने बिगाड़ा का बाजार का मूड, सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का, निफ्टी 12000 अंकों से नीचे

एपीडा के निमंत्रण पर विभिन्न देशों से 80 खरीदार आए हैं। मेले में करीब 200 कंपनियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। बजाज ने कहा विदेशी खरीदार भारतीय जैविक उत्पादों में दिलचस्पी दिखाने के अलावा कंपनियों तथा किसानों से भी संपर्क कर रहे हैं। वे कृषि पद्धतियों के बारे में सूचना, संसाधनों तथा जानकारी का आदान.प्रदान भी कर रहे हैं। विदेशी खरीदारों ने वैश्विक स्तर पर भारतीय जैविक उत्पादों का हिस्सा बढ़ाने के लिए किसानों से तीन पहलुओं--गुणवत्ता, मात्रा तथा कीमत पर ध्यान देने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ेंः-SUV सेगमेंट में इन कारों का बचा डंका, देखें टॉप 5 कारों की लिस्ट

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में लोग अब अपने खानपान और स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने लगे हैं। इससे जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है और वह रसायनजनित उत्पाद नहीं चाहते हैं। कुल कृषि निर्यात की तुलना में जैविक उत्पादों की हिस्सेदारी बहुत कम है किंतु इसमें जिस रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है वह बहुत प्रोत्साहित करने वाली है। जैविक उत्पाद की श्रेणी में तिलहन, मोटे अनाज, चीनी, फल जूस कंसेंट्रेट, चाय, मसालों, दालों, मेवों और औषधीय पौधे की मांग सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ेंः-सर्दियों में इस तरह से रखें विंडशील्ड का ख्याल, सेफ्टी के साथ रास्ता दिखेगा साफ

महाप्रबंधक ने कहा कि भारतीय उत्पादों के बड़े खरीदार अमेरिका, यूरोपीय संघ के सदस्य देश और कनाडा है किंतु अब इजरायल, वियतनाम और मैक्सिकों जैसे कई नये देशों ने भी गहरी दिलचस्पी दिखाई है। अप्रसंस्कृत उत्पादों को यूरोपीय संघ और स्विट्जररलैंड में समान स्तर का माने जाने ओर यूएसडीए से हरी झंडी मिलने के बाद इन दिशों में निर्यात बढ़ाने में काफी मदद मिली है।

यह भी पढ़ेंः-कम्फर्ट और लग्जरी का अहसास कराएगा ये कार सीट ऑर्गेनाइजर, कीमत हजार रूपए से कम

मेले की मुख्य विशेषता पूर्वोत्तर राज्यों में उत्पादित जैविक उत्पादों का प्रदर्शन है। ये राज्य अब भारतीय जैविक कृषि उतपादों के केंद्र बनते जा रहे हैं। असम की चाय, जोहा चावल और नींबू, सिक्किम की बड़ी इलायची और अदरक, मणिपुर से किंग मिर्च, मिजोरम का गन्ना, लोबिया और धान , मेघालय से पैशन फ्रूट और त्रिपुरा का अनानास प्रमुख हैं।