scriptबजाज ऑटो का मुनाफे में हुर्इ पांच फीसदी बढ़ाेतरी, संपत्ति में भी हुआ इजाफा | Bajaj Auto profit rise 5 pc in last quater, property also increase | Patrika News

बजाज ऑटो का मुनाफे में हुर्इ पांच फीसदी बढ़ाेतरी, संपत्ति में भी हुआ इजाफा

Published: Oct 24, 2018 03:27:30 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

मोटरसाइकिल एवं तिपहिया बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 5.28 फीसदी बढ़कर 1,256.57 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Bajaj auto

बजाज ऑटो का मुनाफे में हुर्इ पांच फीसदी बढ़ाेतरी, संपत्ति में भी हुआ इजाफा

नर्इ दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में सभी कंपनियां बीते तिमाही के परिणाम घोषित कर रही है। कोर्इ कंपनी बीती तिमाही में घाटे में रही है तो कोर्इ फायदे में। आज बजाज ने अपनी तिमाही आंकड़ें पेश किए हैं। जिसमें उन्होंने अपने आपको फायदा में बताया हैं। आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 5.28 फीसदी का मुनाफा हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कि बजाज आॅटो ने किस तरह के पेश किए हैं।

इतना हुआ लाभ
मोटरसाइकिल एवं तिपहिया बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 5.28 प्रतिशत बढ़कर 1,256.57 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,193.58 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी द्वारा आज जारी तिमाही परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य अवधि में उसकी कुल आमदनी 6,863.61 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,368.31 करोड़ रुपए हो गर्इ। इस अवधि में उसका कुल खर्च 5,346.40 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,716.42 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान कंपनी को निवेश से 297.54 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 241.53 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।

संपत्ति में हुआ इजाफा
कंपनी की कुल परिसंपत्ति भी आलोच्य तिमाही में 22,9783.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 26,569.28 करोड़ रुपए हो गर्इ । समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 8,04,645 मोटरसाइकिलों एवं हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2018 की समान तिमाही में बिके 6,68,935 वाहनों की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में कंपनी का निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 4,02,575 इकाई से 5,34,799 इकाई हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो