script

क्रूड ऑयल की कीमतों में कटौती और फेड ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीदों से शेयर बाजार में बड़ा उछाल

Published: Sep 18, 2019 10:01:43 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

दो दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स में 156 से ज्यादा अंकों की बढ़त
निफ्टी 50 45 अंकों की बढ़त के साथ 10,862.60 अंकों की उछाल

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। अमरीकी बाजारों में उछाल और क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट की वजह से शेयर बाजार में आज जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। वास्तव में आज रात फेड रिजर्व की बैठक के दौरान ब्याज में कटौती के संकेत मिल रहे हैं। जिसकी वजह से अमरीकी बाजार में रौनक देखने को मिली। वहीं सऊदी अरब में तेल उत्पादन जल्द सामान्य होने की खबरों से क्रूड कीमतें घटीं हैं। ब्रेंट क्रूड 5 फीसदी गिरकर 65 डॉलर के नीचे आ गया है। जिसकी वजह से बाजार में बढ़त की ओर देख रहा है।

यह भी पढ़ेंः- राजनाथ सिंह ने कहा, भारत 2030-32 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा

मौजूदा समय की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 129.25 अंकों की साथ 36,610.34 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 45 अंकों की बढ़त के साथ 10,862.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। बीएसई मिडकैप 81.28 और बीएसई स्मॉलकैप 96.60 अंकों की बढ़त के साथ करोबार कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- 10 दिनों में 70 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, आज हुआ इतना इजाफा

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
क्रूड ऑयल के दाम में गिराने से रुपए में सुधार देखने को मिल रहा है। जिसका शेयर मार्केट के सेक्टोरल इंडेक्स में साफ देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 305.06 और बैंक निफ्टी में 254.75 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर में 113.53, कैपिटल गुड्स 137.23, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 116.37, मेटल 76.41 और ऑयल और गैस 91.72 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एफएमसीजी 23.27 और आईटी 18.99 अेकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस जियो अगले तीन साल में होगी टॉप-100 ब्रांड्स में शामिल

बढ़म एवं गिरावट वाले शेयर
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की करें तो भारत पेट्रोलियम के शेयरों में 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ करोबार कर रहे हैं। बजाज फाइनेंस 1.81 फीसदी, रिलायंस 1.11 फीसदी, कोटक बैंक 1.07 और बजाज फिनसर्व 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो ब्रिटानिया के शेयरों में 3.47 फीसदी, यूपीएल 2.84 फीसदी, मारुति 1.35 फीसदी, आशयर मोटर्स 1.35 फीसदी और हीरो मोटर्स के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो