24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएनएल धमाका: इस प्लान से रोज कीजिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा यूज

इस प्लान के तहत बीएसएनएल अपने पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 30 जीबी डाटा देगा।

2 min read
Google source verification
BSNL

नई दिल्ली। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी ने दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अब अपनी कमर कस ली है। इसके लिए बीएसएनएल ने एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत बीएसएनएल अपने पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 30 जीबी डाटा देगा। बीएसएनएल के इस प्लान का फायदा आप एक मार्च से उठा सकते हैं। अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बीएसएनएल ने जियो और एयरटेल को प्रतिस्पर्धा देने के लिए लाया है। इसके पहले जियो और एयरटेल अपने ग्राहकों को एक ऐसा ही प्लान दे रहे थे जिसमें उन्हे अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ प्रति 1 से 1.5 जीबी डाटा देती थी।


डाटा यूज के लिए नहीं होगा कोई डेली लिमिट

लेकिन बीएसएनएल एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने इस प्लान कोई डेली लिमिट नहीं लगाया है। बीएसएनल के इस प्लान का फायद उसके मौजूदा और नए दोनों यूजर्स उठा सकते हैं। लेकिन इस प्लान के तहत सभी यूजर्स को 3जी स्पीड ही देगा। सिर्फ केरल के यूजर्स को 4जी स्पीड की सुविधा मिल पाएगी। हालांकि यदि आप इस प्लान का फायदा उठाते हैं तो आपको एसटीडीअ और लोकल कॉल काा कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके साथ ही आपको फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलेगी।


दूसरी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी

इस प्लान की जानकारी बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर दिया है। जियो के लॉन्च होने के बाद से ही ये कंपनी मार्केट की दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और सस्ते डाटा रिचार्ज के वजह से अधिकतर यूजर्स जियो का अपना रहे है। ऐसे में बीएसएनएल, एयरटेल, आईडिया और वोडफोन के लिए कम कीमत में ये सुविधाएं देेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि एयरटेल और दूसरी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। ऐसे में बीएसएनएल भी अब मार्केट में अपनी पकड़ बनाने के लिए ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रहा है।