
नवरात्र में जा रहे हैं सोना खरीदने तो ध्यान रखें ये 5 जरुरी बातें, वरना होगा बड़ा नुकसान
नई दिल्ली। बुधवार 10 अक्टूबर से नवरात्र का त्योहार शुरु होने जा रहा है। त्योंहारों में खासकर नवरात्रों में सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसलिए बाजार में भी हर जगह ऑफर की बरसात होती है। चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हर कोई ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए स्कीम चलाते हैं। लेकिन सोने की खरीदारी में जमकर ठगी भी होती है। क्योंकि जल्दबाजी के चक्कर में कई बार दुकानदार आपको अपना शिकार बना लेते हैं। अगर आप भी सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का ध्यान जरुर रखें वरना नुकसान हो सकता है।
झूठा है 24 कैरेट सोने का दावा - अगर कोई ज्वैलर या दुकानदार आपसे 24 कैरेट सोने का दावा करता है तो समझ लें कि वो आपसे झूठ बोल रहा है। क्योंकि 24 कैरेट से ज्वेलरी नही बनाई जाती है।
भरोसे वाली दुकान से करें खरीदारी - खरीदारी करने से पहले सबसे पहले आप अपने आसपास की सभी दुकानों में सोने के रेट काी पता करें। हमेशा उन्हीं दुकानों से गहनों की खरीदारी करें जिनपर आप भरोसा करते हैं।
जीएसटी, मेकिंग चार्ज का रखें ध्यान – कई दुकानदार मेकिंग चार्ज और जीएसटी के नाम पर आपसे मोटा चार्ज वसूल करते हैं। ऐसे में आप अपने बिल की अच्छी तरह से जांच कर लें।
हालमार्क का हमेशा रखें ध्यान – सोने की खरीदारी में हालमार्क सरकार की गारंटी होती है कि आपका सोना शुद्ध है। इसलिए सोना खरीदते समय हमेशा हालमार्क जरुर देख लें। जिस गहनों पर हालमार्क न लगा हो उसे कतई न खरीदें।
Published on:
09 Oct 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
