
Share Market Prediction: Trump visits and GDP data could affect market
नई दिल्ली। कोराना वायरस कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अगले सप्ताह सतर्कता का रुख अपनाएंगे। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खबरों और वैश्विक परिदृश्य का असर भी शेयर बाजार पर रहेगा। विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुझान,रुपए की चाल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढाव का प्रभाव भी शेयर बाजार पर रहेगा।
बीते सप्ताह तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
बीते सप्ताह शेयर बाजार में साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 244.27 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 43,882.25 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 78.80 अंक उछलकर 12,859.05 अंक पर पहुंच गया।समीक्षाधीन अवधि में मंझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। निवेशकों के लिवाल बनने से बीएसई का मिडकैप सप्ताह के दौरान 461.25 अंक बढ़कर 16,436.50 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 412.35 अंक की तेजी के साथ 16,182.55 अंक पर पहुंच गया।
कोरोना वैक्सीन की खबर रहेगी नजर
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर विभिन्न जगहों पर आवागमन पर दोबारा प्रतिबंध लगाये जाने की खबरें निवेशकों के रुझान के प्रभावित करेंगी। वैक्सीन को विकसित किए जाने और बाजार में उसकी उपलब्धता पर आगे भी निवेशकों की नजर रहेगी।
Published on:
22 Nov 2020 03:31 pm

बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
