नई दिल्लीPublished: Jul 12, 2020 05:13:49 pm
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। घरेलू और विदेशी शेयर बाजार ( Share Market ) के फिलहाल कोरोना वायरस के कहर ( Coronavirus Crisis ) के असर से उबरने के आसार नहीं दिख रहे हैं क्योंकि इसका प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, कोरोना काल ( Corona Era ) में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान देश की प्रमुख कंपनियों का कारोबार कैसा रहा,इसकी जानकारी इनके वित्तीय नतीजों ( Financial Results ) से मिलेगी। इस सप्ताह कई प्रमुख कंपनियां पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी जिसपर निवेशकों की नजर होगी और इनसे बाजार की दिशा तय होगी।