
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार नरमी देखने को मिल रही है। इसका कारण है कच्चे तेल की कीमतों में कटौती। इस कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब एक रुपया प्रति लीटर कटौती देखने को मिल चुकी है। खास बात तो ये है कि करीब तीन हफ्ते पहले सउदी अरामको के तेल संयंत्रों पर हमला हुआ था। जिसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में 20 फीसदी का इजाफा हुआ था। उसके बाद तेल कीमतें कंट्रोल में आना शुरू हुई। मौजूदा समय में कच्चे तेल के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ चुके हैं। अगर कटौती इसी तरह से जारी रही तो देश में दिवाली तक पेट्रोल-डीजल के दाम 3 से पांच रुपए तक सस्ते हो सकते हैं।
आज कच्चे तेल के दाम में कमजोरी
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर सोमवार को ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमरीकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 52.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वैश्विक आर्थिक सुस्ती की आशंकाओं से तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है।
14 डॉलर प्रति बैरल टूट चुके हैं दाम
पिछले महीने 14 सिंतबर को सउदी अरब की तेल कंपनी सउदी अरामको पर हुए ड्रोन हमले के बाद 16 सितंबर हो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 28 साल बाद सबसे बड़ी एक दिनी तेजी दर्ज की गई थी जब ब्रेंट क्रूड का भाव 71.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया, लेकिन उसके बाद से अब तक ब्रेंट का भाव करीब 14 डॉलर प्रति बैरल से टूट चुका है।
3 से 5 रुपए तक सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल
जानकारों की मानें तो कच्चे तेल के दाम में कम होने से पेट्रोल और डीजल के दाम में और भी गिरावट आ सकती है। एंजेल ब्रोकिंग रिसर्च एंड कमोडिटी के डिप्टी डायरेक्टर अनुज गुप्ता का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में दबाव बना हुआ है। वहीं आर्थिक मंदी और ट्रेड वॉर भी इसकी बड़ी वजह बने हुए हैं। ऐसे में कच्चे तेल के दामों में अभ नरमी का सिलसिला जारी रहेगा। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजली के दाम में कटौती जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि दिवाली तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 3 से पांच रुपए तक की कटौती देखने को मिल सकती है।
Updated on:
07 Oct 2019 01:34 pm
Published on:
07 Oct 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
