
Decision of this foreign company gave Tata Motors gain of Rs 6200 cr
नई दिल्ली। 23 फरवरी यानी आज में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में 6 फीसदी से ज्यादा इजाफा देखने को मिला। बीते तीन महीनों में कंपनी के शेयर प्राइज में 85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अगर बात आज की करें तो कंपनी के शेयरों में इजाफा होने के कारण कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। जानकारों की मानें तो वैश्विक शोध फर्म सीएलएसए ने शेयर पर अपनी बाय कॉल जारी रखने के कारण कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं कंपनी ने टारगेट को बढ़ाकर 400 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।
आज कंपनी के शेयरों में इजाफा
आज कंपनी के शेयरों में 6.56 फीसदी यानी 19.95 रुपए की तेजी के साथ 324.10 रुपए पर बंद हुआ। जबकि आज कंपनी का शेयर 308 रुपए पर खुला था। जोकि 328.80 रुपए के साथ दिन उच्च स्तर पर पहुंचा। जबकि 308 रुपए के दिन के लोएस्ट लेवल पर पहुंच गया। आपको बता दें कि बीते तीन महीनों में कंपनी का शेयर प्राइस 85 फीसदी तक उछल गया है।
कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए के पार
टाटा मोटर्स ग्रुप की तीसरी ऐसी कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप स्टॉक मार्केट में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। आज बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,00,113.64 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि टाइटन कंपनी का मार्केट कैप 1,26,442.94 करोड़ रुपए है। वहीं दूसरी ओर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी 11,02,317.31 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी के मार्केट कैप में करीब 6200 करोड़ रुपए का इजाफा
वहीं कंपनी के शेयर में इजाफे की वजह कंपनी का मार्केट कैप 6200 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 93,951.14 करोड़ रुपए था। जोकि आज 1,00,113.64 करोड़ रुपए हो गया है।
Published on:
23 Feb 2021 07:17 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
