scriptसपाट स्तर पर खुला निफ्टी आैर सेंसेक्स, निफ्टी को मात्र 10 अंकों की मिली बढ़त | Flat Opening of Nifty and Sensex on 29 august 2018 | Patrika News

सपाट स्तर पर खुला निफ्टी आैर सेंसेक्स, निफ्टी को मात्र 10 अंकों की मिली बढ़त

Published: Aug 29, 2018 09:49:06 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 41 अंक यानि 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 38,937 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक चढ़कर 11,749 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

business

सपाट स्तर पर खुला निफ्टी आैर सेंसेक्स, निफ्टी को मात्र 10 अंकों की मिली बढ़त

नर्इ दिल्ली। पिछले दो दिनों से घरेलू शेयर बाजार में जिस तरह से तेजी दिखार्इ दे रही थी वो बुधवार को नहीं दिखार्इ दी। बाजार सपाट स्तर पर खुलता हुआ दिखार्इ दिया। जहां निफ्टी को 10 अंकों की बढ़त मिलती हुर्इ दिखार्इ दी। वहीं सेंसेक्स मात्र 40 अंकों की बढ़त के साथ सिमटता हुआ दिखार्इ दिया। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से सेंसेक्स आैर निफ्टी रिकाॅर्ड कारोबार की आेर बढ़ रहे थे। बुधवार को उम्मीद की जा रही थी कि निफ्टी 11,800 आैर सेंसेक्स 39,000 के स्तर को पार करते हुए दिखार्इ देंगे। लेकिन जिस तरह से शेयर बाजार की चाल दिखार्इ दे रही है। उससे दोनों के अपने इस स्तर को छूना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

सुस्ती के साथ खुला शेयर बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 41 अंक यानि 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 38,937 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक चढ़कर 11,749 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी चढ़ा है।

रिकाॅर्ड स्तर पर था पिछले दो दिनों का कारोबार
वहीं पिछले दो दिनों के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों ही रिकाॅर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अगर मंगलवार की बात करें तो देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 202.52 अंकों की तेजी के साथ 38,896.63 पर और निफ्टी 46.55 अंकों की तेजी के साथ 11,738.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 120.65 अंकों की तेजी के साथ 38,814.76 पर खुला और 202.52 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 38,896.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,938.91 के ऊपरी स्तर और 38,760.58 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो