script

Coronavirus के बीच तीन महीने में दिल्ली में 277 रुपए सस्ता हुआ Gas Cylinder

Published: May 01, 2020 02:48:04 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

एक मई यानी आज से देश की राजधानी दिल्ली में 156.5 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
मार्च से घरेलू गैस सिलेंडर्स की कीमतों में लगातार कीमतों में देखने को मिल रही है कटौती

Domestic Gas Cylinder

Gas Cylinder Price reduce by 162 Rs on May 1, Check Price of Your area

नई दिल्ली। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ( LPG Gas Cylinder Price ) में लगातार तीसरे महीने कटौती देखने को मिली है। इन तीन महीनों में देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 277 रुपया सस्ता हो चुका है। वास्तव में ऑयल कंपनियों ने देश के लोगों को कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के दौरान लगातार राहत देने के लिए कटौती की है। मार्च में कटौती का सिलसिला शुरू हुआ था। वो लगातार बादस्तूर जारी है। जबकि मई के महीने में दिल्ली के दाम में 156.50 रुपए की कटौती देखने को मिली है। इस कटौती के बाद घर की रसोई और खाने की थाली का बोझ कम होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि इस कटौती के बाद देश के चारों महानगरों में रसोई गैस के दाम कितने हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Share Market आज बंद, Investors को चार दिनों 7.68 लाख करोड़ का फायदा

लगातार तीसरे महीने में कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में रसाई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटोती देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली 156.50 रुपए, कोलकाता में 190 रुपए, मुंबई में 135.50 और चेन्नई में 192 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद चारों महानगरों में गैस सिलेंड के दाम क्रमश: 581.50, 584.50, 579 और 569.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं। दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली 256 रुपए, कोलकाता में 262.50 रुपए, मुंबई में 256.50 रुपए और चेन्नई में 257.50 रुपए प्रति सिलेंडर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में दाम क्रमश: 1029.50, 1029.50, 978 और 1144.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर तक हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Banking Services से लेकर Railway और Airline Services Rules तक में आज से हुए प्रमुख बदलाव

तीन महीने में इतना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
बीते तीन महीनों से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार कटौती देखने को मिल रही है। पहले बात घरेलू गैस सिलेंडर की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में 277 रुपए, कोलकाता में 311.50, मुंबई में 250.50 और चेन्नई में 311.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर सस्ता हो चुका है। जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 436.50 रुपए कोलकाता 454.5 रुपए, मुंबई में 438 रुपए और चेन्नई में 445 रुपए की कटौती देखने को मिल चुकी है। जानकारों मानें तो आने वाले दिनों गैस सिलेंडर की कीमतों में और कटौती देखने को मिल सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो