
Gold lost upto 1000 rupees in two days, know how much silver is broken
नई दिल्ली। उभरती इकोनॉमी और वैक्सीन को लेकर आ रहे लगातार अपडेट की वजह से भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी में गिरावट आ रही है। अगर बात आज की करें तो सोना और चांदी के दाम में सुबह से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वैसे बीते दो दिनों के कारोबार में जहां सोना 1000 रुपए तक सस्ता हो चुका है। जबकि चांदी की कीमत में 1750 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो इक्वीटी बाजारों में तेजी का असर भी थोड़ा बहुत देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में सोना और चांदी दोनों कितने रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।
सोने के दाम में गिरावट
अगर बात पहले सोने की कीमत की करें तो मौजूदा समय में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर सोना 90 रुपए की गिरावट के साथ 49,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सुबह सोना 49,165 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। जबकि 49,313 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के उच्चतम स्तर पर भी गया। जबकि बुधवार को सोना 49,260 रुपए पर बंद हुआ था। इस गिरावट के बाद सोना दो दिनों में 1000 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है।
चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं बात चांदी की करें तो सुबह के दो घंटों से भी ज्यादा कारोबारी सत्र के दौरन चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। जबकि ब मौजूदा समय में 11 बजकर 44 मिनट पर चांदी 119 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 63,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सुबह चांदी 63,747 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला था, जो दिन का उच्चतम स्तर पर भी है। आपको बता दें कि दो दिनों के कारोबार में चांदी 1750 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ता हो चुका है।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। पहले बात सोने की करें तो बुधवार की गिरावट से उबरते हुए सोना 2.80 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1841.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि बुधवार को सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जबकि चांदी की बात करें तो मौजूदा समय में 24.03 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।
Published on:
10 Dec 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
