
दो दिन में 230 रुपए कम हो गर्इ सोने की कीमत, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जहां शुक्रवार को सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर चांदी दाम स्थिर देखने को मिले। वैश्विक बाजारों में स्थिर रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर रहने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 60 रुपए गिरकर 31,420 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर स्थिर रही।
ये भी पढ़ेः-एक महीने में पेट्रोल में 3 रुपए तो डीजल की कीमत में आया 2 रुपए से अधिक का अंतर
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव
वैश्विक बाजार में कल न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.35 फीसदी चढ़कर 1,252.50 डॉलर प्रति औंस देखा गया। जबकि चांदी का भाव 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 16.09 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। जानकारों की मानें तो सिक्का ढालने और औद्योगिक इकाइयों की ओर से छिटपुट मांग होना इसकी प्रमुख वजह रही है। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू हाजिर बाजार में खुदरा विक्रेताओं और आभूषण निर्माताओं की ओर से कमजोर मांग के कारण चलते सोने की कीमत में गिरावट आर्इ है।
ये भी पढ़ेः-दुनिया के 10 सबसे अमीर घरानों में शुमार हुआ अंबानी परिवार, वॉल्टन परिवार अव्वल नंबर पर काबिज
स्थानीय स्तर पर सोने चांदी के भाव
दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव प्रत्येक 60-60 रुपए गिरकर क्रमश: 31,420 रुपए और 31,270 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। कल भी सोना 170 रुपए गिरा था। आठ ग्राम सोने की गिन्नी का भाव 24,800 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहा। चांदी का भाव 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही रहा। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी का भाव 60 रुपए टूटकर 39,225 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का भाव प्रति सैकड़ा 75,000 रुपए लिवाल और 76,000 रुपए बिकवाल रहा।
ये भी पढ़ेः-जीएसटी के दिन बंद रहेगा टैक्स फाइलिंग पोर्टल, ‘डिजास्टर रिकवरी ड्रिल’ का होगा आयोजन
Published on:
30 Jun 2018 06:56 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
