25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना हुआ 7700 रुपए सस्ता, चांदी की कीमत में 6000 रुपए की गिरावट, जानिए इसके कारण

दो महीने में सोना-चांदी के दाम में गिरावट आने के पीछे डॉलर में तेजी अहम कारण बांड यील्ड में इजाफे के साथ शेयर बाजार में आई तेजी से भी निवेशकों का रुझान कम

2 min read
Google source verification
gold_low_price1.jpg

Gold price down by Rs 7700, silver price fall by Rs 6000, know reason

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना का कहर जैसे-जैसे कम हो रहा है सोने की चमक फीकी पड़ती जा रही है। बीते दो महीने में सोने के दाम में करीब 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। अमेरिकी मुद्रा डॉलर में आई मजबूती से सोने के साथ-साथ चांदी के दाम पर और दबाव बढ़ गया है। हालांकि सोने के मुकाबले चांदी में गिरावट कम हैं। अंतराष्ट्रीय बाजार में बीते दो महीने के दौरान सोना 278 डॉलर प्रति औंस यानी 14.18 फीसदी टूटा है, जबकि भारत में सोने के भाव में 7,600 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। चांदी भी घरेलू वायदा बाजार में 6,000 रुपए प्रति किलो फिसली है।

यह भी पढ़ेंः-शादियों के सीजन में 11 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानिए दाम

सोना और चांदी सस्ता होने के कारण
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार डॉलर में मजबूती और बांड यील्ड में इजाफा होने के साथ-साथ बीते कुछ महीनों के दौरान शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी के बाद बुलियन में निवेश के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी में कमी आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन आने के बाद से ही सोने और चांदी पर दबाव बढऩे लगा था।

कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर शुरुआत में चिंता बनी हुई थी। मगर, टीकाकरण कार्यक्रम जोर पकडऩे के बाद अब वह चिंता भी दूर हो गई है और दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटने से अर्थव्यवस्था में रिकवरी के अच्छे संकेत आने लगे हैं। इन सभी कारकों से सोने और चांदी की चाल मंद पड़ गई।

यह भी पढ़ेंः-सोना खरीदने का यही है सही समय, दो महीनों में 4500 रुपए सस्ता हुआ सोना

देश और विदेश में कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को सोने का भाव 44217 रुपए प्रति 10 ग्राम तक टूटा जोकि इस साल की ऊंचाई 51,875 रुपए प्रति 10 ग्राम से 7,658 रुपए यानी 14.76 फीसदी कम है। वहीं, चांदी का भाव एमसीएक्स पर 64,790 रुपए प्रति किलो तक टूटा जबकि इस साल जनवरी में चांदी का सबसे ऊंचा स्तर 70,864 रुपए प्रति किलो रहा है।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को 1,684.05 डॉलर प्रति औंस तक टूटा जबकि इस साल छह जनवरी को सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,962.50 डॉलर प्रति औंस था। वैश्विक बाजार में सोने का भाव बीते दो महीने में 278.45 डॉलर यानी 14.18 फीसदी टूटा है।