24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Price Today: आज बढ़ गए सोने के रेट, चांदी हुई सस्ती

  वैश्विक रुख और रुपए की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 9 रुपए की मामूली तेजी के साथ 46,981 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,972 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

2 min read
Google source verification
gold and silver price today

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानि बृहस्पतिवार को सोने का भाव एक बार फिर चढ़ा। आज सुबह सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को सोने की कीमतें नीचे आई थीं। वहीं सोना के उलट के आज चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। गिरावट की वजह से चांदी के दाम 69,000 रुपए प्रति किलो के नीचे आ गए हैं।

Read More: Paytm दे रहा हर माह 1,000 रुपए का लोन, मोबाइल रिचार्ज-बिजली का बिल भरें

कैरेट के हिसाब से सोने में 138 से 81 रुपए तक की हुई बढ़ोतरी

सोने की कीमतें आठ जुलाई को फिर ऊपर चढ़ीं। आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 138 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। इससे 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 47,263 रुपए से चढ़कर 47,401 रुपए पर पहुंच गया। चांदी की कीमतों की बात करें तो आज ये प्रति किलोग्राम 440 सस्ती रुपए सस्ती हो गई। चांदी के दाम प्रति किलोग्राम 69,160 रुपए से चढ़कर 68,720 रुपए पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक कल शाम के रेट की तुलना में आज सुबह 23 कैरेट वाला सोना आज 137 रुपए महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 47,211 रुपए और 22 कैरेट वाला सोना 126 रुपए महंगा होकर 43, 719 रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने का दाम भी 104 रुपए महंगा हुआ। यह प्रति 10 ग्राम 35,551 रुपए पर पहुंच गया। वहीं 14 कैरेट वाले सोने की तो यह प्रति 10 ग्राम 81 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 27,730 रुपए पर पहुंच गया।

HDFC Securities के मुताबिक मजबूत वैश्विक रुख और रुपए की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 9 रुपए की मामूली तेजी के साथ 46,981 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,972 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम चार बजकर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 326 रुपए यानी 0.68 फीसद बढकर 48236 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। जबकि अक्टूबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 390 रुपए 0.81 फीसद बढ़कर 48534 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। बाजार के जानकारों का कहना है कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में इजाफा हुआ है।

Read More: Post Office की ये योजना पैसा कर देती है डबल, 1000 रुपए से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत