
Gold price increases by Rs 1000 before Akshaya Tritiya 2020
नई दिल्ली। रविवार को अक्षय तृतीया ( Akshaya Tritiya 2020 ) का त्योहार है। उससे दो दिन पहले सोने की कीमत ( Gold Rate Today ) में तेजी देखने को मिल रही है। बीते दो दिनों के कारोबार को देखें तो एक हजार रुपए की तेजी आ चुकी है। जानकारों की मानें तो दुनियाभर के शेयर मार्केट ( Equity Market ) में गिरावट और बिगड़ती इकोनॉमी के डर से निवेशक सोने पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में लॉकडाउन की वजह से फिजिकल की बिक्री बंद होने की वजह से एमसीएक्स ( MCX ) पर ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बुधवार को सोने के दाम 45,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जो आज 46,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। पहले विदेशी बाजारों के हालातों को समझ लेते हैं।
विदेशी बाजारों में सोने के दाम
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो मौजूदा समस में कॉमेक्स पर सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में सोना 9.50 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,754.90 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि युरोपियन बाजारों में सोना 1.59 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी करें तो यहां भी सपाट स्तर पर कारोबार देखने को मिल रहा है। कॉमेक्स पर चांदी 0.07 डॉलर की तेजी के साथ सपाट स्तर पर कारोबार चल रहा है। कुछ ऐसा ही हाल युरोपियन बाजारों में भी देखने को मिल रहा है।
घरेलू बाजार में सोना और चांदी तेज
वहीं बात घरेलू बाजार की करें तो सोना और चांदी दोनों धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे जून अनुबंध सोना 403 रुपए की तेजी के साथ 46830 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं मई अनुबंध चांदी की बात करें तो 414 रुपए प्रति किलो के इजाफे के साथ 42,220 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। सोने की कीमत में बीते दो दिनों से 1000 रुपए से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। जानकारों की मानें तो रविवार तक सोना 47 हजार रुपए तक कीमतें देखने कों मिल सकती है।
Updated on:
24 Apr 2020 03:19 pm
Published on:
24 Apr 2020 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
